सलमान खान की फिल्म सिकंदर को लेकर जितनी चर्चा हो रही है वो काफी एक्साइटेड करने वाली है। फैंस बेसब्र हैं कि भाई की फिल्म के लिए कब वो थिएटर्स तक जाएंगे।
लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सिकंदर को लेकर आ रही है। पता चला है कि दबंग खान की ये फिल्म साउथ की एक फिल्म की रीमेक है। रिपोर्ट्स में इसको लेकर दावा किया जा रहा है। हालांकि किसी तरह का आधिकारिक रिएक्शन मेकर्स की तरफ से नहीं आया है।
कहा जा रहा है कि थलापति विजय की एक फिल्म सरकार का रीमेक है ये फिल्म? 'सरकार' को को भी एरआर मुरुगदास ने निर्देशित किया था। दावा किया जा रहा है कि, 'सरकार' को 'सिकंदर' बनाकर एआर मुरुगदास धमाका करने के लिए तैयार हैं।
क्या है सच्चाई?
सलमान खान की ये फिल्म एक रीमेक है ये बात पूरी तरह से अफवाह है। जी हां, इसका खुलासा खुद एआर मुरुगदास ने किया था। 123 तेलुगु डॉट कॉम की मानें तो निर्देशक ने बताया था कि इस फिल्म को वो खुद लिख रहे हैं और ये पूरी तरह से फ्रेश स्टोरी और किरदार है। इससे इतना तो तय है कि सिकंदर एक प्रेश स्टोरी है। इस फिल्म सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी बनने वाली है जो कि पहली बार बड़े पर्दे पर साथ दिखेगी।
2025 में होगी रिलीज
नाडियाडवाला ग्रैंडसन द्वारा प्रोड्यूस, सिकंदर को एआर मुरुगडोस डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं, इसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल्स में हैं। यह एक्शन एंटरटेनर ईद 2025 वीकेंड के दौरान पहले कभी ना महसूस किए गए सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है। सलमान खान के फैंस के लिए साल 2024 कुछ खास नहीं रहा क्योंकि इस साल ईद पर फिल्म नहीं रिलीज हुई थी। हालांकि सलमान खान ने टाइगर 3 के साथ जरूर तोहफा दिया था।