मिर्जापुर 3 रिलीज होकर बवाल काट रहा है और इस बार कुछ किरदारों ने काफी दमखम दिखाया है। ऐसा ही एक किरदार इस बार माधुरी यादव का बनकर सामने आया है जो कि मुख्यमंत्री की भूमिका में हैं।
सीजन 2 में माधुरी यादव की शादी मुन्ना भइया से हुई थी। तब से लेकर आज तक वो साड़ी में नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि सीजन 2 में ही मुन्ना भइया मर गए थे। लेकिन माधुरी यादव का साड़ी वाला लुक देखकर अगर आप कुछ धारणा बना चुके हैं तो रुकिए क्योंकि रियल लाइफ में वो काफी बोल्ड हैं।
माधुरी का असली नाम ईशा तलवार है औऱ सोशल मीडिया पर उनकी ऐसी ऐसी तस्वीरें पड़ी हैं जिनको देखकर आप हैरान होने वाले हैं। ईशा तलवार की बिकिनी और ब्रालेट में तस्वीरें देख आप हैरान हो जाएंगे।
लोगों के आते हैं कमेंट्स
कालीन भइय़ा का ऑनस्क्रीन बहू की इन बोल्ड तस्वीरों पर लोगों के रिएक्शन्स अक्सर सामने आते रहते हैं। रेड बिकिनी वाली इस तस्वीर पर लोगों ने काफी कुछ कहा है। एक ने लिखा, ''मुन्ना भइया तो काफी लकी थे।'' एक ने लिखा, ''अरे ये तो मिर्जापुर वाली मुख्यमंत्री जी हैं।'' एक ने लिखा, ''ऐसा क्यों किया माधुरी भाभी।'' एक ने लिखा, 'मुझे एक सेकंड के लिए लगा सलमान खान की फोटो है।'' एक ने लिखा, ''सो हॉट भाभी जी मुन्ना भैया की तो लग गई।'' इस तरह से लोग लगातार सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं। हालांकि ईशा तलवार ने किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
कई फिल्में कर चुकी हैं ईशा
ईशा तलवार हिंदी फिल्मों के साथ साथ साउथ की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने साल 2012 में मलयालम फिल्म से डेब्यू किया था। इसके अलावा वह तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। ईशा तलवार के माधुरी यादव के रोल को देखने के बाद उनकी तुलना कैटरीना कैफ से भी की गई। राजनीति फिल्म में नजर आईं कैटरीना कैफ के साथ ईशा को जोड़कर देखा जा रहा है।