ग्लैमर और हॉटनेस के लिए फेमस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। अरबाज खान से अलग होने के बाद मलाइका, अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। अरबाज ने तो दूसरी शादी कर ली। अब मलाइका दूसरी शादी कब करेंगी, इसका सवाल उनके बेटे अरहान ने ही पब्लिकली पूछ लिया।
डंब बिरयानी' में पहुंचीं मलाइका अरोड़ा
मलाइका और अरबाज खान के बेटे अरहान खान फिल्मों से दूर हैं, मगर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर वह अपने करियर की गाड़ी शुरू कर चुके हैं। अरहान खान इन दिनों 'डंब बिरयानी' शो को होस्ट कर रहे हैं। यह वॉडकास्ट शो, जिसके शुरुआती एपिसोड के मेहमान अरबाज खान और सोहेल खान थे। अब मलाइका ने अपने बेटे के शो में हाजिरी लगाई है।'डंब बिरयानी' के लेटेस्ट एपिसोड में व्यूअर्स को बहुत कुछ मसालेदार देखने को मिलेगा। इसका टीजर रिलीज किया गया है। मलाइका अपने बेटे से कुछ ऐसे सवाल करती हैं, जिसे सुन यूजर्स हैरत में आ गए हैं। सामने आए वीडियो में 'छैयां छैयां' एक्ट्रेस अपने बेटे से सवाल करती हैं कि उन्होंने वर्जिनिटी कब लूज की। ये सुनते ही अरहान सकपका जाते हैं। मगर इसके बदले में वो अपनी मां से ही बोलती बंद करने वाला सवाल पूछते हैं।