सिनेमा हॉल में तूफ़ान लाने वाले शाहरुख़ अब Netflix पर भी नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहे हैं. जी हां करीब दो महीने तक सिनेमा हॉल्स में सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब Jawan Movie नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इसके साथ ही फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड बना डाले हैं. शाहरुख़ के जन्मदिन पर यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर आई थी और अब कुछ ही दिन में फिल्म ने आलिया से लेकर राजामौली तक की फिल्म्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आइये आपको बताते हैं पूरी डिटेल.
Jawan ने तोडा RRR का OTT पर भी रिकॉर्ड!
शाहरुख़ की सबसे बड़ी फिल्म जवान का तूफ़ान अब तक जारी है. फिल्म की रिलीज को करीब तीन महीने हो गए हैं. लेकिन देश से लेकर दुनिया तक Jawan का तूफ़ान जारी है और हर रोज एक नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. अभी तक जहाँ फिल्म ने सिनेमा हॉल और बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़े. तो अब फिल्म Netflix पर भी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है.
बताया जा रहा है नेटलफ़िक्स पर आते ही जवान फिल्म को 12 मिलियन यानी करीब डेढ़ करोड़ लोग देख चुके हैं. यह महज 4-5 दिन में हुआ है और अभी ऐसा माना जा रहा है एक हफ्ते में यह फिल्म 20 मिलियन व्यूरशिप हासिल कर लेगी. इसके साथ ही फिल्म ने आलिया की गंगूबाई और जूनियर एनटीआर और राम चरण की RRR का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यानी अब नेटफ्लिक्स पर भी जवान फिल्म देश की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है.