बाॅलीवुड की हाॅट हसीना मलाइका अरोड़ा को अगर ओल्ड वाइन कहा जाए तो गलत नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे ये हसीना और ज्यादा ग्लैमरस होती जा रही है। नॉर्मल आउटिंग हो,रेड कार्पेट हो या फिर फोटोशूट मलाइका सिंपल से लेकर बोल्ड कपड़ों को इस तरह से कैरी करती हैं कि देखने वालों के होश उड़ जाते हैं।
ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला जब 50 की उम्र के करीब पहुंच रही हसीना ने हाॅट फोटोशूट करवाया। मल्ला का ये फोटोशूट देख फैंस का मुंह खुला का खुला रह गया। दरअशल,डिजाइनर अमित अग्रवाल ने फैशन डिजाइनर वेंडल रॉड्रिक्स को होमेज पे करते हुए नया कलेक्शन लॉन्च किया।