मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई टूटे भी। आखिरकार, भारत ने न्यूजीलैंड पर 70 रनों की विजय हासिल कर विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली।शमी ने इस मैच में सात विकेट लिए। भारत की तरह से किसी गेंदबाज का विश्व कप में यह अब तक बेहतर प्रदर्शन था। इस बीच शमी की चारों तरफ जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अपने बारे में कुछ बाते की हैं। शमी ने कहा कि मैं देश को धोखा देने से पहले मरना पसंद करूंगा। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोग शमी के आलोचकों को जवाब दे रहे हैं जो उन्हें धर्म के आधार पर उन पर टिप्पणी करते थे।
मोहम्मद शमी ने देश को धोखा देने के सवाल पर कहा कि, जितना लोग मुझे जानते है और मैं जितना भी खेला हूं, जो भी मेरा प्रदर्शन रहा है वह मैंने दिल से किया है देश के लिए किया है आगे भी करता रहूंगा।
मैं सबसे ज्यादा सम्मान देश की सेना से करता हूं। अगर वह देश के लिए जान दे सकते हैं मेरे ऊपर जो सवाल उठा है मैं कहना चाहता हूं कि अगर मेरे मन में कभी भी धोखा देने का ख्याल आए तो मैं मरना पसंद करूंगा।