Kangana Ranaut ने अवॉर्ड को बताया था 'बेकार', इमरान हाशमी ने कसा तंज, कहा-क्योंकि मिलना बंद हो गए'

 

बॉलीवुड के सीरियस किसर के नाम से मशहूर इमरान हाश्मी इन दिनों अपनी एक नई वेब सीरीज को लेकर चर्चा में हैं. वैसे तो अब इमरान ने अपनी इमेज और रोल में काफी बदलाव किये हैं और वह अब एक्शन और दमदार किरदार कर रहे हैं. इसी बीच हाल में एक इंटरव्यु के दौरान उन्होंने कंगना के एक ब्यान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- उनको अब कोई अवार्ड देता नहीं इसलिए वो इसे फेक बता रही हैं.


इमरान हाश्मी ने कंगना के किस बयान को बताया गलत

आपको बता डेनम इमरान हाश्मी फिर से एक पुराने स्टाइल में लौट रहे हैं. वह हॉटस्टार के शो Showtime में नजर आने वाले हैं. इसमें वो मौनी रॉय के साथ रोमांस करते हुए भी नजर आएंगे. तो वहीं इसमें उनका धांसू अंदाज भी देखने को मिलने वाला है. इसी बीच हाल में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान उनसे जब कंगना के अवार्ड शोज को फेक और बकवास कहने के बयान पर प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कंगना पर पलटवार किया.

दरअसल हाल में इमरान ‘शुभंकर मिश्रा’ नाम के एक पॉडकास्टर के साथ बातचीत में कंगना और अवार्ड शो पर बड़ी बात कही. उन्होंने बताया की- पहली बात तो यह है कंगना जो कहती हाँ, वह गलत है क्योंकि उन्हें अवार्ड अब कोई देता नहीं इसलिए वह इसे फेक बता रही हैं. हालांकि आजकल अवार्ड मिलना किसी एक्टर के लिए करियर में बूम लाना नहीं होता. यह अवार्ड एक डील की तरह होते हैं. एक्टर की एक्टिंग पर नहीं दिए जाते हैं. इसलिए मेरा मन्ना है की इन सबसे एक एक्टर को ज्यादा फर्क नहीं पड़ना चाहिए.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post