Bigg Boss OTT 3: एलिमिनेट होते ही मेकर्स पर भड़कीं वड़ा पाव गर्ल, बताया घर के अंदर कैसे रचा जाता है खेल!



BIGG BOSS OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 इन दिनों जमकर सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें कि इस बार का वीकेंड का वार बेहद खास रहा है। क्योंकि अनिल कपूर ने इस वीकेंड पर कंटेस्टेंट पर अपना गुस्सा निकाला है। शो में चंद्रिका दीक्षित (वड़ा पाव गर्ल) की जमकर क्लास लगाई। क्योंकि वह बार-बार अपने मतलब के लिए विशाल पांडे के कैरेक्टर पर सवाल उठा रही थीं। इसके अलावा वह स्क्रीन पर भी अपना कमाल नहीं दिखा पा रही थीं, इसीलिए वह घर से बेघर हो गईं। इसके अलावा शो में रवि किशन भी पहुंचे जो शिवानी कुमारी पर गुस्सा निकालते नजर आए। वहीं विशाल पांडे के माता पिता भी अरमान मलिक पर बरसते नजर आए।

लेकिन बात दें कि घर से बाहर निकलते ही चंद्रिका दीक्षित (वड़ा पाव गर्ल) ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। चंद्रिका दीक्षित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जहां वह गुस्सा दिखाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में चंद्रिका दीक्षित कहती हैं कि 'आप मुझे गिरा रहे हो और दूसरे को उठा रहे हो, लेकिन मुझे अब समझ में आया कि इंसान अपने मतलब के लिए कुछ भी कर सकता है। मैंने कभी किसी के लिए कुछ कहा ही नहीं, लेकिन लोगों ने कहा कि पॉजिटिव तो चल गई इसकी अब निगेटिव करते हैं।'

इस वीडियो में चंद्रिका दीक्षित (वड़ा पाव गर्ल) जमकर गुस्सा जाहिर करती नजर आ रही हैं। बता दें कि इस वीडियो पर यूजर्स ने भी जमकर रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा अब क्या फायदा इसका। जो होना था वो तो हो गया। वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा मेकर्स पर गुस्सा क्यों कर रही हो। इतने दिन तुमको शो में रखा यह ही बहुत बड़ी बात थी।

आपको बता दें कि अब चंद्रिका दीक्षित (वड़ा पाव गर्ल) के जाने के बाद घर में कुल 11 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं। वहीं चंद्रिका के जाने के बाद घर में वाइल्ड कार्ड की एंट्री हुई है। बता दें कि घर के अंदर अदनान शेख जाने वाले हैं। घर में जाने से पहले ही उन्होंने लव कटारिया पर निशाना साध दिया है।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post