मिर्जापुर 3 में दमदार किरदार निभाने वाली है रसिका दुग्गल, बाबूजी के साथ इंटीमेट सीन पर तोड़ी चुप्पी


 Mirzapur Actress Rasika Duggal: मिर्जापुर के तीसरे सीजन में कई सारे नए सितारों की एंट्री की गई है और आपको बता दें कि कुछ किरदार पुराने ही दिखाए गए हैं। इन किरदारों में से बीना भाभी का किरदार भी एक माना जा रहा है। जिसको रसिका दुग्गल ने निभाया है और आपको बता दें कि वह फिल्म में काफी बेहतरीन किरदार निभाती हुई नजर आने वाली है। लेकिन अब उन्होंने तीसरे सीजन को लेकर खुलकर बात की है।

रसिका दुग्गल ने ऑन स्क्रीन ससुर के साथ इंटीमेट सीन देने को लेकर बात करते हुए कहा कि वह इस सीन को बोल्ड की तरह नहीं देखी है। जब भी कोई संबंध बनाया जाता है तो उसे एक आदमी और औरत के बीच बनाया जाता है जो कि बहुत आम बात है। इंटिमेट सीन बहुत प्रोफेशनल तरीके से शूट होता है और यह सीन भी उसी तरीके से शूट हुआ था।

हाल ही के एक इंटरव्यू के दौरान रसिका दुग्गल ने बताया कि इस बार सीरीज की कहानी के किरदार उलट-पुलट कर दिए जाएंगे। जहां पर एक तरफ तो गुड्डू भैया यानी कि अली फजल बाहुबली की कुर्सी संभालते हुए नजर आएंगे तो वही कालीन भैया अपनी जिंदगी बचा कर भागते हुए देखे जाएंगे।इस सीजन में मुन्ना भैया को नहीं दिखाया जाएगा क्योंकि पिछले सीजन में उनकी मौत हो चुकी थी।

जिसके चलते मिर्जापुर के तीसरे सीजन की कहानी बहुत ही इंटरेस्टिंग होने वाली है। रसिका दुग्गल ने भी अपने किरदार को लेकर बताया कि यह भी काफी दमदार होने वाला है। एक्ट्रेस के मुताबिक इस सीजन में वह अपने खुद के बेटे को कालीन भैया की कुर्सी पर बिठाना चाहती है और ऐसे में वह हर संभव प्रयास करने वाली है।

रसिका दुग्गल ने मिर्जापुर की दूसरी सीजन में भी काफी इंटीमेट सीन दिए थे। पंकज त्रिपाठी से लेकर कुलभूषण खरबंदा तक के साथ एक्ट्रेस को इंटिमेट होते हुए देखा जा चुका है। जिस पर रसिक ने बात करते हुए कहा कि इंटीमेट सीन को लेकर मेरा मेकर्स के साथ काफी डिस्कशन हुआ था। उन्होंने मेरे कंफर्ट का पूरा ध्यान रखा और मुझे इतनी पावर दी कि मैं इस सीन को शूट करते वक्त जिसको भी चाहूं उसे कमरे से बाहर भेज सकती थी। हमने ओपेननेस और सेंसिटिविटी के साथ में इस सीन को शूट किया था।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post