भूल भुलैया 2 जब बन रही थी तो लोगों ने कार्तिक आर्यन को काफी ट्रोल किया था। उनका कहना था कि अक्षय कुमार के बिना ये फ्रेंचाइजी बेकार है। लेकिन हुआ उसका उलट और फिल्म को काफी सराहा गया।लेकिन अब इस फिल्म का पार्ट 3 यानि भूल भुलैया 3 भी आने वाली हैं। इसके अलावा फिल्म का ओजी किरदार मंजुलिका भी इस बार धमाका करती दिखेंगी। गौरतलब है कि पिछली बार मंजुलिका का किरदार तब्बू ने किया था।लेकिन एक बार फिर से इस किरदार के लिए विद्या बालन की वापसी हो रही है। पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो इसको लेकर खुद विद्या बालन ने बात की है और फिल्म और किरदार को लेकर खुलासे किए हैं।
क्या बोलीं विद्या बालन
दरअसल इस फिल्म में उनका किरदार कॉमेडी से भरपूर होगा या नहीं? इस सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा है कि, वो कॉमेडी करना चाहती हैं, उनको बेहद पसंद है। लेकिन उनको बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्मों में मौका नहीं मिलता है। भूल भुलैया और कॉमेडी पर बात करते हुए उनका कहना था कि, ''ये तो बहुत अच्छा है.. मै कॉमेडी में पागलपंती की हद तक जाना चाहती हूं।'' इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार मंजुलिका बनकर विद्या बालन कॉमेडी भी करने वाली हैं।
फिल्म से माधुरी दीक्षित का नाम भी जुड़ रहा है। पता चला है कि मेकर्सभूल भुलैया 3 में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के बीच एक अनोखे डांस फेस-ऑफ की योजना बना रहे हैं। हालांकि इसको लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। सूत्रों का कहना है कि टीम आने वाले महीने में इस विशेष डांस नंबर को शूट करने का लक्ष्य बना रही है। अगर सबकुछ सही रहा था तो अगले महीने ये गाना शूट कर लिया जाएगा। अगर माधुरी दीक्षित और विद्या बालन साथ आती हैं तो निश्चित ही ये एक बड़ा धमाका होगा।