41 की उम्र में मां बनने पर आरती छाबड़िया का छलका दर्द, बोली- सबको लगता है पैसे देकर काम करवाते हैं...

 

आरती छाबड़िया बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री है और आपको बता दे की हाल ही में वह मां भी बनी है। 4 मार्च को उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया था। जिसका नाम उन्होंने युवान रखा है। लेकिन अब वह बेटे के जन्म के बाद अपनी मदरहुड जर्नी इंजॉय कर रही है। हाल ही में उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान अपनी मदरहुड जर्नी को साझा किया और बताया कि शादी के 5 साल बाद वह मां बनी है।

इस इंटरव्यू के दौरान आरती छाबड़िया ने कहा कि "41 साल की उम्र में डिलीवरी करना इतना आसान नहीं होता है। जितना 20 से 30 साल की उम्र में होता है। पहले भी मैं फेल्ड प्रेगनेंसी का सामना कर चुकी हूं और इसीलिए मैं वक्त से पहले इसकी बात नहीं करना चाहती थी। मैं इसको छुपाऊंगी नहीं लेकिन यह नॉर्मल है। मैं भी एक इंसान हूं।"


आरती छाबड़िया ने आगे इस पर बात करते हुए कहा कि "लोगों को ऐसा लगता है कि यह तो एक्ट्रेस है और इसके लिए हर चीज आसान है। पैसा देकर काम हो जाता है और ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। प्रेगनेंसी ट्रीटमेंट के कारण मेरी बॉडी पर काफी बुरा असर पड़ा है। दावों का भी अलग तरीके से इफेक्ट होता है और मेरी बॉडी आउट ऑफ शेप हो चुकी थी। मेरे डबल चिन भी हो गई थी।

आरती ने आगे कहा कि "मुझे मेरी बॉडी के लिए ट्रोल भी किया जा रहा था और इसीलिए मैं एक से ज्यादा साइकिल करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी। मैं बहुत थक चुकी थी। जानकारी के लिए आपको बता दें की आरती ने 2019 में विशारद बीडासी के साथ में शादी की। शादी के बाद वह ऑस्ट्रेलिया चली गई। जहां पर वह बुरी तरीके से फस गई थी और कनवे नहीं कर पा रही थी।"


आरती छाबड़िया ने इस पर बात करते हुए कहा कि "मैं कनवे नहीं कर पा रही थी और जब मैंने कंसीव किया तो मिसकैरेज हो गया। वह हमारे लिए काफी मुश्किल वक्त था और बेटे के जन्म के बाद सारी मुश्किलें कम होने लग गई। ऐसा लगने लगा कि मैंने जितना भी कुछ झेला है वह सफल हो गया। जब मैं प्रेगनेंसी के दौरान धीरे-धीरे कपड़े पहना करती थी तो इससे लोगों को पता चल गया कि मैं मां बनने वाली हूं।"

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post