रिंकू सिंह ने फिर बरसाए छक्के, सुपर ओवर में 3 लगातार सिक्सर मार दिलाई जीत, हार के जबड़े से छीनी जीत

 

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के नए सिक्सर किंग का जलवा लगातार जारी है. इंडियन प्रीमियर लीग में छक्कों की बरसात करने के बाद टीम इंडिया में जगह बनाने वाले रिंकू सिंह ने नया कमाल कर दिया है. घरेलू टी20 लीग में उन्होंने सुपर ओवर में तीन लगातार छक्के जमाते हुए टीम को जीत दिलाई. मेरठ मारविक्स और काशी रुद्रांश के बीच खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ.




मेरठ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए माधव कौशिक की दमदार अर्शशतकीय पारी की बदौलत 4 विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया. माधव ने 52 गेंद पर 87 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके और 4 छक्के मारे. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाजी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरे काशी की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन का ही स्कोर किया और मुकाबला सुपर ओवर में जा पहुंचा. सांसे थाम देने वाले मुकाबले को टीम इंडिया के नए फिनिशर ने अपने ही अंदाज में खत्म किया.


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post