आपने देखा होगी कि ऑनलाइन साइटों पर नौकरी के आवेदन आते ही हजारों की संख्या में आवेदकों की संख्या बढ़ जाती है।
मॉडल की अजीबोगरीब डिमांड
दरअसल, ये महिला डेट करने के लिए लड़कों को ढूंढ रही है। इसके लिए ही महिला ने ऑनलाइन एक फॉर्म अपलोड किया है, जिसमें उसने लड़कों की डिमांड रखी है। इतना ही नहीं, महिला ने ये भी बताया कि उसने ये डिमांड रखी क्यों है। महिला सोशल मीडिया पर जानी-मानी इन्फ्लुएंसर है।
एप्लीकेशन में लिखी ये डिमांड
टिकटॉक के एक वीडियो में वेरा नाम की इन्फुएंसर ने सवालों पर चर्चा की, जिसमें एक सवाल ये भी था कि क्या वो आदमी अपने मां-बाप के साथ रहता है, क्या उसके पार कार है? लंदन निवासी वेरा ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि प्यार पाने के लिए ऐसी एप्लीकेशन जारी करना बहुत अजीब है। लेकिन महिला की इस डिमांड पर हजारों की संख्या में लोग रिस्पॉन्स कर रहे हैं।
मैं जानना चाहती हूं कि...'
महिला ने कहा कि 2023 में डेटिंग करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में मैं जानना चाहती हूं कि कौन उम्मीदवार अच्छी है और क्या हम साथ में फिट होंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि महिला को सिर्फ 24 घंटे में 3000 आवेदन आ चुके हैं।
कौन है ये मॉडल?
दरअसल, ऑनलाइन एप्लीकेशन पोस्ट करने वाली इन्फ्लुएंसर का पूरा नाम वीरा डिज्कमांस है। वीरा ने बताया कि वो अकेले रह-रहकर काफी थक चुकी है।
इसलिए उसे ब्वॉयफ्रेंड की तलाश है। ऐसे में जो लोग खुद को इस लायक समझते हों वो आवेदन दे सकते हैं।