ब्वॉयफ्रेंड बनने के लिए ऑनलाइन निकली भर्ती! मॉडल की एप्लीकेशन पर 24 घंटे में 3,000 लोगों ने दिया आवेदन

 

आपने देखा होगी कि ऑनलाइन साइटों पर नौकरी के आवेदन आते ही हजारों की संख्या में आवेदकों की संख्या बढ़ जाती है। 



एक नौकरी की न जाने कितने ही लोगों को जरूरत होती है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक जगह नौकरी नहीं बल्कि महिला की अजीबोगरीब डिमांड पर हजारों एप्लीकेंट्स आ रहे हैं। हैरत की बात है कि 24 घंटे के अंदर तकरीबन 3000 लोगों ने महिला द्वारा दिए गए आवेदन पर अप्लाई किया।


मॉडल की अजीबोगरीब डिमांड

दरअसल, ये महिला डेट करने के लिए लड़कों को ढूंढ रही है। इसके लिए ही महिला ने ऑनलाइन एक फॉर्म अपलोड किया है, जिसमें उसने लड़कों की डिमांड रखी है। इतना ही नहीं, महिला ने ये भी बताया कि उसने ये डिमांड रखी क्यों है। महिला सोशल मीडिया पर जानी-मानी इन्फ्लुएंसर है।


एप्लीकेशन में लिखी ये डिमांड

टिकटॉक के एक वीडियो में वेरा नाम की इन्फुएंसर ने सवालों पर चर्चा की, जिसमें एक सवाल ये भी था कि क्या वो आदमी अपने मां-बाप के साथ रहता है, क्या उसके पार कार है? लंदन निवासी वेरा ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि प्यार पाने के लिए ऐसी एप्लीकेशन जारी करना बहुत अजीब है। लेकिन महिला की इस डिमांड पर हजारों की संख्या में लोग रिस्पॉन्स कर रहे हैं।


मैं जानना चाहती हूं कि...'

महिला ने कहा कि 2023 में डेटिंग करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में मैं जानना चाहती हूं कि कौन उम्मीदवार अच्छी है और क्या हम साथ में फिट होंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि महिला को सिर्फ 24 घंटे में 3000 आवेदन आ चुके हैं।


कौन है ये मॉडल?

दरअसल, ऑनलाइन एप्लीकेशन पोस्ट करने वाली इन्फ्लुएंसर का पूरा नाम वीरा डिज्कमांस है। वीरा ने बताया कि वो अकेले रह-रहकर काफी थक चुकी है।


 इसलिए उसे ब्वॉयफ्रेंड की तलाश है। ऐसे में जो लोग खुद को इस लायक समझते हों वो आवेदन दे सकते हैं।

Source link

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post