आखिर क्यों साथ काम नहीं कर सकते शाहरुख खान और अक्षय कुमार, खुद किंग खान ने किया था वजह का खुलासा

 

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पठान को लेकर चर्चा में हैं। वह पांच साल बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले वह साल 2018 में जीरो मं नजर आए थे मगर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। ऐसे में उनके लिए पठान एक खास फिल्म है जो कमाई के हिसाब से भी और दर्शकों के लिए भी बेहद खास प्रोजेक्ट है। अब शाहरुख खान 25 जनवरी को क्या कमाल करते हैं ये तो देखा ही जाएगा। मगर आपको इन खबरों के बीच उस जोन में ले चलते हैं जब उन्होंने अपनी जुबानी एक सुपरस्टार को लेकर काफी कुछ कहा था।


जी हां, बात हो रही है अक्षय कुमार की। अक्षय कुमार और शाहरुख खान ने कभी साथ में काम नहीं किया है। क्या आपने सोचा है इसका कारण क्या है? शाहरुख खान और अक्षय कुमार की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। मगर कभी भी दोनों ने साथ में काम नहीं किया। उनके करोड़ों फैंस चाहते हैं कि वह साथ में काम करें। लेकिन कभी ऐसा मौका नहीं हुआ जब दोनों ने स्क्रीन शेयर की है।

एक बार खुद शाहरुख खान ने इसका जवाब दिया। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों अब तक अक्षय कुमार के साथ काम नहीं कर पाए हैं। उन्होंने बताया था कि उनकी टाइमिंग मैच नहीं होती। ये एक बड़ी वजह है कि दोनों कभी साथ में काम नहीं कर पाए हैं।

एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा था कि वह अक्षय के तरह फुर्तीले नहीं है। जब वह जागने वाले होते हैं तो वह सोने जाते हैं। जब वह घर पैकअप करके जाते हैं तो वह सेट पर जा रहे होते हैं। मगर मैं तो रात में जागने वाला आदमी हूं। मेरी तरह ओरों को रात में काम करने की आदत नहीं है।

शाहरुख खान ने ये भी कहा था कि अगर हमें कभी किसी ने कास्ट कर भी लिया तो हम एक दूसरे से सेट पर मिल ही नहीं पाएंगे। दोनों का टाइमिंग बहुत अलग अलग है। मैं जब जा रहा हूंगा तो वह आ रहे होंगे। ऐसे कैसे काम संभव है।

यशराज फिल्म्स की साल 1997 में आई फिल्म दिल तो पागल है में अक्षय कुमार ने कैमियो किया था। ये शाहरुख खान की फिल्म थी मगर दोनों का कभी फिल्म में साथ में सीन नहीं था।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post