Shilpa Shetty Troll- उर्फी जावेद की ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा रहती है और कई बार वो ट्रोल होती रहती हैँ। लेकिन इस वक्त शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने ऐसा लुक दिखा दिया है कि लोग उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर रहे हैं।
शिल्पा शेट्टी का ये वीडियो पैपराजी पेज पर साझा किया गया था और इस वक्त इसको लेकर चर्चा है। वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह शिल्पा ने अपने लुक काफी बोल्ड कर दिया है। शिल्पा शेट्टी के कपड़ों की बात करें तो उन्होने ब्रालेस होकर एक कपड़े से अपने लुक संजोया है।
ऊपर उन्होने जरा से कपड़े से अपने लुक को पूरा किया है तो वहीं नीचे सामने से खुली ड्रेल में वो सेक्सी लग रही हैं। बैकलेस लुक में शिल्पा शेट्टी घूम घूमकर लोगों का दिल जीत रही हैं। शिल्पा शेट्टी का ये लुक जैसे ही सामने आया लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं।
एक ने लिखा है, ''सस्ती पोशाक...लगता है जल्दबाजी में सिलवाई गई है।'' एक ने लिखा, ''योगा करो लड़की में योगा का पावर है। एक ने लिखा, ''शिल्पा मैम उर्फी से दोस्ती करने का रिश्ता।'' एक ने लिखा, ''इतने भी क्यो पहनती हो, एहसान करती हो।
एक का कहना था, ''बहुत ही बकवास औरत लगती है...ओवरएक्टिंग की दुकान।'' इस तरह के ढेरों कमेंट्स सामने आ रहे हैं लेकिन शिल्पा शेट्टी ने किसी को जवाब नहीं दिया है। गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आती रहती हैं।
इंस्टाग्राम पर शिल्पा शेट्टी की तस्वीरें और वीडियो काफी तेजी से वायरल होते हैं। इन तस्वीरों और वीडियो को देखने के बाद फैंस पर शिल्पा शेट्टी का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। इसके साथ ही कमेंट सेक्शन में भी लोग शिल्पा के बोल्डनेस के दीवाने दिखाई दे रहा है। आप देखिए ये वीडियो जोकि चर्चा में हैं..