Urfi Javed New Look: सोशल मीडिया क्वीन और फैशनिस्टा उर्फी जावेद आए दिन खबरों में बनी रहती हैं। इंटरनेट पर उर्फी के वीडियोज और फोटोज अक्सर वायरल होते रहते हैं जिनको लेकर फैंस अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देते रहते हैं। हर बार उर्फी का नया लुक चर्चा में आ जाता है। हाल ही में एक्ट्रेस उर्फी जावेद का एक नया लुक सामने आया है, इसमें वह बिना शूट, बिना साड़ी और बिना कटी-फटी ड्रेस में नजर आ रही हैं। उर्फी का ये नया लुक देखकर लोग थोड़े से डर गए थे।
उर्फी जावेद का नया डरावना लुक-
ग्लैमर भरी दुनिया में हर दिन अपने बोल्ड, अलग और अजीब फैशनसेंस के चलते सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद को उनके फैंस सोशल मीडिया क्वीन कहते हैं। नए नए वीडियो और फोटोज उर्फी जावेद के आए दिन इंटरनेट पर छाए रहते हैं।
हमेशा की तरह इस बार फिर उर्फी जावेद का नया लुक फिर चर्चा का विषय बन गया है। इस बार उर्फी ने अपने फैंस को अपने नए और डारवने लुक से चौंका दिया है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये लुक तेजी से आग की तरह फैल गया है।
सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहने वाली उर्फी ने जो फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं उनमें वह नए लुक में नजर आ रही हैं। इसमें उर्फी ने एक बहुत ही अजीब टॉप पहना है, जिसमें दो हाथ बाहर की तरफ निकले हुए हैं। ये पूरा ब्लैक कलर का टॉप है, जिससे इसके देखकर लोग एकदम से डर गए।
इस लुक की खास बात तो ये है कि उर्फी का ये लुक देखकर उनकी खुद की बिल्ली भी डर गई। इस टॉप को उर्फी ने पीछे से कुछ बंधीओ से बांध कर रखा है। और इस अजीब टॉप के साथ एक्ट्रेस ने ब्लू जीन्स का पैंट पहना है।
इस लुक को लेकर सोशल मीडिया पर यूर्जस जमकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई तो ऐसी भी है जिसको एक्ट्रेस का लुक अच्छा लग रहा है। परंतु ज्यादा कर लोग उर्फी पर जमकर भड़क रहे हैं और उनको ये सब हरकते बंद करने को कह रहे हैं।