Prank Viral Video: सोशल मीडिया पर लाइक्स और शेय़र पाने की होड़ में लोग ऐसे ऐसे वीडियो शेयर करते हैं कि कई बार देखने वालों का हंसते हंसते पेट दुख जाता है तो कई बार वो गुस्से में लाल पीले दिखाई देते हैं। ऐसे ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है। ये एक प्रैंक वीडियो हैं जिसे नेटिजंस की मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
वायरल वीडियो की बात करें तो इस दौरान दो लड़कियां चाय की टपरी से कुछ सामान लेती दिखती है। पहली नजर में अंदाजा लगाना मुश्किल है कि इन लडकियों के दिमाग में ऐसी शरारत घर किए हुए है। साइड में खड़ा लड़का चिल मूड में हैं। ऐसे में दुकान से लड़कियां वापस जाती तभी उनमें से एक जोर से पलटकर भाग कर आती है और लड़के का पजामा खींच कर उतार देती है। इनके घर बाप भाई नहीं है क्या ????
😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/x91Kexxu9D
लड़का इससे पहले कुछ समझता वो लड़की वहां से भाग जाती है और फिर वो लड़का अपना पजामा ऊपर खींचता है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जहां तमाम लोगों का कहना है कि लड़कियां भी इतनी हुल्लड़बाज होती हैं क्या तो वहीं कुछ लोग इस लड़कियों को भला बुरा सुनाते हुए कह रहे हैं कि अगर ऐसे की काम उनके साथ कोई लड़का कर दे और उनकी सलवार निकाल दे तो भी क्या ये प्रैंक ही माना जाएगा।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को कॉपी ना ही करने की सलाह हम आपको देते हैं। कभी कभी ऐसे प्रैंक रीयल लाइफ में भारी भी पड़ जाते हैं।