बॉलीवुड का चमचमाता सितारा बनने के लिए एक्टर्स को बहुत मेहनत करनी पड़ती है। जरूरी नहीं है कि पहली ही फिल्म से किसी को भी शोहरत मिल जाए। कई बार कई फिल्मों में भी काम करने के बाद पहचान नहीं मिलती है, वहीं कभी-कभी एक ही सीन आपको फेमस बनाने के लिए काफी होता है। जी हां हम बात कर रहे हैं फिल्म एनिमल में इंटीमेट सीन्स देकर रातों-रात फेमस होने वाली तृप्ति डिमरी की। जिन्होंने रणबीर कपूर के साथ सुपर हॉट सीन्स देखकर सोशल मीडिया पर आग लगा दी। तृप्ति खुद मानती हैं कि ये फिल्म उनके लिए काफी लकी है क्योंकि अब उनकी झोली में एक से ज्यादा फिल्में हैं लेकिन देखने ये होगा कि इन फिल्मों में भी तृप्ति का वहीं बोल्ड अवतार देखने को मिलेगा?
दो फिल्मों में आने वाली हैं नजर
फिल्म एनिमल के बाद एक्ट्रेस तृप्ति दो और फिल्मों में दिखनी वाली हैं। पहली फिल्म है मेरे महबूब मेरे सनम, जो वो विक्की कौशल के साथ। इस फिल्म को आनंद तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में खुद तृप्ति ने इस बात का खुलासा किया था, जब ये अफवाह सामने आई कि वो प्रभास के साथ फिल्म करने वाली है। वहीं दूसरी फिल्म एक्ट्रेस राजकुमार राव के साथ करने वाली हैं, जिसका नाम है- विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो।