Simrat Kaur Trolled For Bold Scenes: फिल्मी सितारे दर्शकों के सामने अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं। लेकिन दर्शकों के सामने एक एक्टर की इमेज अगर सेट हो जाती है तो उसे बदलना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसा इसीलिए क्योंकि उन्हें स्टार्स को एक अंदाज में देखने की आदत पड़ जाती है। इसीलिए पर्दे पर अपनी इमेज दर्शकों के सामने बदलना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन ये एक बेहद ही कम उम्र की हसीना ने कर दिखाया है।
सिमरत कौर की एक फ़िल्म से बदली पूरी इमेज
बता दें कि पहले तो बी ग्रेड एरॉटिक थ्रिलर फिल्म में बोल्ड सीन दिए और उसके चक्कर में खूब ट्रोल भी हुई। लेकिन कुछ साल बाद एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया में एक ऐसा कमबैक किया जिसके बाद उनकी पूरी की पूरी इमेज बदल गई। लोग उनकी वापसी के बाद भूल ही गए कि पहले वह क्या थी और क्या कर रही थी। दरअसल, हम बात कर रहे हैं 'गदर 2' की एक्ट्रेस सिमरत कौर की।
20 साल की उम्र में किया डेब्यू
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सिमरत कौर का जन्म साल 1997 में मुंबई में हुआ। 20 साल की उम्र में उन्होंने तेलुगू फिल्म 'प्रेमथो मी कार्तिक' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने 'सोनी' और 'बांगाराजू' जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग और कैमियो किरदार निभाए। उन्हें लीड रोल का मौका नहीं मिला था। लेकिन कुछ वक्त के बाद उन्हें कुछ म्यूजिक वीडियोज में देखा गया और यहां से उन्होंने काफी पापुलैरिटी भी हासिल की।
बोल्ड सीन के चलते सिमरत हुईं ट्रोल
इसके बाद में साल 2020 में सिमरत कौर ने तेलुगू फिल्म 'डर्टी हरि' में एक लीड किरदार निभाया। ये एक एरॉटिक रोमांटिक थ्रिलर फ़िल्म थी। इस फिल्म में श्रवण रेड्डी भी नजर आए। लेकिन इस फिल्म में भर भर कर बोल्ड सीन फिल्म आए गए थे और इसी के चक्कर में सिमरत कौर काफी सुर्खियों में आ गई। बोल्ड सीन की वजह से एक्ट्रेस को खूब ट्रोल भी किया गया।
गदर 2' ने तोड़े कई रिकॉर्ड
लेकिन साल 2022 में सिमरत ने 'गदर 2' में काम करना शुरू किया। ये साल 2001 में ब्लॉकबस्टर सनी देओल की मच अवेटेड सीक्वल थी। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने सिमरत कौर की ऑन स्क्रीन इमेज इस फिल्म से पूरी तरह बदल कर रख दी। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने एक पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभाया। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म द्वारा कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए गए।
'गदर 2' का कलेक्शन
जानकारी के लिए आपको बता दें की 'गदर 2' फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 691 करोड़ और पूरे भारत में 524 करोड़ का कलेक्शन इकट्ठा किया। बहुत ही कम समय में ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में यह शुमार हो गई। 'गदर 2' ने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। लेकिन कुछ ही वक्त बाद 'जवान' फिल्म ने 'गदर 2' के रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म के चलते सिमरत कौर का कैरियर आसमान छूने लगा।