35 साल के विराट कोहली T20I में खेलने योग्य नहीं, लेकिन इतने साल के रविंद्र जडेजा टीम के उप-कप्तान आखिर क्या है सेलेक्टर्स का खेल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से भारत के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में नहीं खेल रहे हैं। यही नहीं इस प्रारूप में लगातार नहीं खेलने की वजह से अब सवाल यह भी उठने लगे हैं कि क्या वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की तरफ से खेलेंगे या नहीं।

पिछले दिनों कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थी उसमें यह कहा जा रहा था कि भारतीय टीम में शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों की वजह से अब विराट कोहली का टीम में स्थान बनता नजर नहीं आ रहा। वहीं भारतीय सेलेक्टर्स कोहली से उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के भविष्य को लेकर बात करेंगे।

इन बातों के अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय सेलेक्टर्स टी20 वर्ल्ड कप में तीसरे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली की जगह इशान किशन के नाम पर विचार कर रहे हैं। यह बातें जाहिर करती है कि विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर सस्पेंस है, हालांकि इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

 यह तो बात रही विराट कोहली की, लेकिन यहां पर 35 साल के रविंद्र जडेजा के बारे में जिक्र करना जरूरी हो जाता है। दरअसल विराट कोहली भी 35 साल के हैं और यह माना जा सकता है कि उनकी उम्र की वजह से वह टी20 टीम में शायद फिट नहीं हो रहे हैं, लेकिन 35 साल के ही रविंद्र जडेजा भारतीय टीम में हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम के उप-कप्तान बनाए गए हैं।

अब भातरीय चयनकर्ताओं का क्या खेल इसके पीछे है कि एक तरफ जहां 35 साल को कोहली के टी20 प्रारूप में खेलने पर संदेह है तो वहीं 35 साल के ही जडेजा टीम के उप-कप्तान हैं। जहां तक प्रदर्शन और फिटनेस की बात है तो विराट कोहली शायद ही जडेजा से कहीं पीछे होंगे।

 विराट कोहली ने भारत के लिए आखिरी टी20 टूर्नामेंट 2022 में खेला था जो वर्ल्ड कप था और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने भारत के लिए खेले इस टूर्नामेंट में 6 मैचों की 6 पारियों में 98.66 की औसत के साथ 296 रन बनाए थे और इसमें उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए थे और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 82 रन रहा था।


 विराट कोहली ने बेशक वनडे वर्ल्ड कप 2022 के बाद से भारत के लिए टी20 मैच नहीं खेले, लेकिन उन्होंने इसके बाद भारत के लिए हर प्रारूप में जमकर रन बनाए और साल 2023 में तो उन्होंने 8 शतक जड़े। वहीं रविंद्र जडेजा की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए बतौर ऑलराउंडर अच्छा काम किया है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था हालांकि वह सिर्फ दो मैच ही खेल पाए थे। 

वहीं उसके बाद भी वह टीम के लिए बतौर ऑलराउंडर अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं, लेकिन इस बीच वह इंजरी से भी परेशान रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है कोहली और जडेजा दोनों भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं और दोनों ने कई साल से भारत के लिए अच्छा किया है, लेकिन 35 साल की उम्र में एक खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल खेलने लायक नहीं है और दूसरा टीम का उप-कप्तान है इसके पीछे सेलेक्टर्स की सोच क्या है यह काफी सारे सवाल खड़े कर रहा है।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post