Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें काफी समय से चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों पिछले 18 महीने से अलग रह रहे हैं।
कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि युजवेंद्र चहल से धनश्री वर्मा ने तलाक लेने से पहले 60 करोड़ की एलिमनी मांगी है। हालांकि कोरियोग्राफर के परिवार वालों ने इसे बेबुनियाद और झूठा बताया है। इस बीच धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया।
दरअसल, महाशिवरात्रि के मौके पर धनश्री वर्मा ने कुछ फोटोज पोस्ट की हैं। जिसमें उन्होंने खुद को मजबूत और निडर बताया है। जिसमें उन्होंने लिखा, "भगवान शिव के आशीर्वाद से, मैं रुकने वाली नहीं हूं... मैं मजबूत और निडर महसूस कर रही हूं। आपके लिए शूट डायरी, काम पर प्यार और सम्मान अवास्तविक है. हर हर महादेव।
अब धनश्री वर्मा के इस पोस्ट को नेटिजेन्स तलाक से जोड़ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिख, 60 करोड़ लेने के बाद मजा ही अलग आता है। एक ने लिखा, '60 करोड़ लेने की इतनी खुशी।' अन्य यूजर ने लिखा, '6000 वाली 60 करोड़ लेकर एक नया बिजनेस शुरू कर रही है।' इस तरह से लोग कमेंट कर कोरियोग्राफ को बार-बार ट्रोल कर रहे हैं।
आपको बता दें कि, धनश्री के परिवार वालों ने 60 करोड़ की एलिमनी लेने के आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने लोगों से ऐसी झूठी खबरें नहीं फैलानी की अपील की है। इन दावों पर नाराजगी जाहिर करते हुए परिवार के सदस्य ने कहा, 'मैं बिल्कुल स्पष्ट कर दूं. ऐसी कोई भी राशि नहीं मांगी गई। इन अफवाहों में किसी प्रकार की सच्चाई नहीं है। इस तरह की खबरें फैलाकर उनकी इमेज खराब करने की कोशिश की जा रही है।'
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की अफवाहों को लेकर हाल ही में वकील ने बयाान दिया था। उन्होंने बताया कि फिलहाल कानूनी प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही इस मामले में अंतिम फैसला भी आ जाएगा। हालांकि तलाक की वजह क्या है इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ।