Bold Scenes: इस वक्त बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी लगातार अपने बोल्ड और न्यूड सीन की वजह से सुर्खियों में हैं। तृप्ति ने फिल्म रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में अपना बोल्ड सीन दिया जो कि खबरों में है। सीन को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद भी देखने को मिला था।
1. राधिका आप्टे
राधिका आप्टे का नाम इस लिस्ट में सबसे पहला आता है। राधिका आप्टे ने फिल्म 'पार्चड' में जमकर बोल्ड सीन दिए थे। फिल्म 'पार्चड' से राधिका आप्टे सीन तेजी से वायरल हुए थे। राधिका को इन सीन्स के बाद काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था।
2. मंदाकिनी
इस लिस्ट में हिंदी सिनेमा जगत की दिग्गज कलाकार मंदाकिनी का नाम भी शामिल होता है। सबकी पसंदीदा फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' में मंदाकिनी बोल्ड सीन दिए थे। इस फिल्म में मंदाकिनी सफेद साड़ी में नजर आईं और उनका ये अंदाज खूब वायरल होता है।
3.सनी लियोनी
इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का नाम ना आए ये कैसे हो सकता है। स्टाइलिश सनी लियोनी ने फिल्म 'जिस्म 2' में काम किया था और कई बोल्ड सीन से लोगों का ध्यान खींचा था। फिल्म 'जिस्म 2' के बोल्ड सीन चर्चाओं में रहे। फिल्म के बाद सनी को अलग पहचान मिली थी।
4. नंदना सेन
इस लिस्ट में नंदना सेन का नाम भी आता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस नंदना सेन ने फिल्म 'रंग रसिया' में बोल्ड सीन दिया था। नंदना सेन का इतना ज्यादा बोल्ड सीन दिया कि इसकी आज भी चर्चा होती है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर विवाद भी हुआ था।
5. उदिता गोस्वामी
इस लिस्ट में उदिता गोस्वामी का नाम भी आता है। बहुचर्चित फिल्म 'जहर' में उदिता गोस्वामी ने इतने ज्यादा बोल्ड सीन दिए। फिल्म 'जहर' में उदिता गोस्वामी के बोल्ड सीन काफी पॉपुलर हुए। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की कई तस्वीरें वायरल हुई थी।
6. पूनम पांडे
इस लिस्ट में बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे का नाम भी आता है। पूनम पांडे ने अपनी डेब्यू फिल्म 'नशा' में ही बोल्ड सीन दिए थे। पूनम पांडे ने अपनी पहली फिल्म में ही भर-भरकर बोल्ड सीन दिए। इसको लेकर खुब बवाल हुआ था।