शाहरुख सलमान आलिया और ऐश्वर्या..इस एक्ट्रेस के सामने कुछ भी नहीं, ये है दुनिया की सबसे अमीर फीमेल कलाकार

 

मनोरंजन जगत के कलाकारों के पास पैसो की कमी नहीं होती है। कलाकारों की लाइफस्टाइल, उनके मंहगे शौक और उनकी देश-विदेशो की यात्राओं को देखकर फैंस को अंदाजा लग जाता है कि सेलेब्स के पास कितना पैसा है और कितना काम है।

ऐसे में बात जब फीमेल कलाकार और मेल कलाकार की हो तो जाहिर है कि सबके मन में सवाल आता है कि सलमान, शाहरुख, अभिताभ बच्चन जैसे कलाकारों के पास ज्यादा पैसा होता, वहीं आलिया भट्ट और ऐश्वर्या जैसी फीमले कलाकार इनको पैसो के मामले में टक्कर देती होगी। परंतु आज के वक्त पैसा तो काम का बराबर ही मिलता है। तो ऐसे में आज हम आपको दुनिया की सबसे मंहगी फीमले कलाकार के बारें में बतातें हैं जिनके आगे बड़े-बड़े कलाकार कुछ नहीं हैं।

जामी गर्ट्ज, ये नाम शायद ही आपने पहले सुना हो। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि ये नाम दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पहले नंबर पर आता है। जी हां, जामी एक हॉलीवुड एक्ट्रेस और डायरेक्टर हैं। अपने काम और अपनी कला से जामी गर्ट्ज ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है और इतनी दौलत कमाई है कि इनके आगे शाहरुख, सलमान, अमिताभ बच्चन, आलिया और ऐश्वर्या सब कम हैं।

आपको बता दें कि जामी ने अपने करियर में एक भी हिट फिल्म नहीं की। लेकिन, अगर बात करें उनकी संपत्ति की तो जामी गर्ट्ज 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की मालकिन है, जो भारतीय करेंसी के हिसाब से 25 हजार करोड़ होता है। दरअसल कुछ सालों तक जामी ने टीवी शोज में काम किया है, उन्होंने साल 1997 के बाद सिर्फ 5 फिल्में कीं हैं।

57 साल की जामी ने अपने करियर की शुरुआत 1970 के दशक के आखिर में की थी। उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे बढ़ती गई। आज दुनियाा की सबसे फेमल और अमीर एक्ट्रेस बनकर सामने आई है। हर एक फैंस की इच्छा जामी से मिलने की होती है।

जामी गर्ट्ज के पति टोनी रेसलर एक बिजनेसमैन हैं और दोनों NBA अटलांटा हॉक्स के मालिक हैं। इसके अलावा उनके कई और बड़े बिजनेस हैं। जामी गर्ट्ज और टोनी 2010 में सबसे ज्यादा दान करने वाले सेलिब्रिटी रहे। वहीं, बात करें भारत के सबसे अमीर सितारों की तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर किंग खान का नाम आता है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन और सलमान खान है।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post