ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल मुकाबले में 6 विकेट से हराकर भरपूर मेहनत से इस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है।
ट्रॉफी को अपने सिर पर रखना चाहते हैं'- शमी
मोहम्मद शमी ने इस विश्व कप सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है। शमी विश्व कप में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। शमी ने फाइनल में भी विश्व कप जीतने के लिए पूरी जोर लगा दी, फिर भी भारत हार गया। मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिचेल मार्श के विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखने वाली घटना पर खूब आलोचना की है। शमी ने कहा कि जिस ट्रॉफी को जीतने के लिए दुनिया की सभी टीमें एक दूसरे से लड़ा करती है, उस ट्रॉफी को अपने पैरों के नीचे रखना अच्छा नहीं है। शमी ने आगे कहा कि इस ट्रॉफी को पूरी दुनिया अपने सिर पर उठाना चाहते हैं, न कि अपने पैरों तले रखना चाहते हैं। इस फोटो को देख मुझे आहत हुई है।
उर्वशी रौतेला ने भी की थी आलोचना
बता दें कि बीते दिन बॉलीवुड सुपरस्टार उर्वशी रौतेला ने मिचेल स्टार्क के इस हरकत की आलोचना करते हुए कहा कि वर्ल्ड कप ट्रॉफी के प्रति कुछ सम्मान दिखाओ। सिर्फ कूल दिखने के लिए अपने पैर इसके ऊपर रख दिए हैं, ये सही नहीं है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने इस सीजन आईसीसी वनडे विश्व कप का छठा विश्व कप खिताब अपने नाम कर लिया है। दूसरी ओर कई ऐसी टीमें हैं, जो कि विश्व कप जीतने का सपना देखा करती है। कई टीमें सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाती है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिचेल मार्श ने इस ट्रॉफी पर अपने पैर रखे हैं।