भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बेटी समायरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने पिता की मौजूदा स्थिति के बारे में बताते हुए नजर आ रही हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में समायरा को अपनी मां के साथ बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान वहां उपस्थित पत्रकारों ने जब नन्ही समायरा से बात करना चाहा तो उन्होंने इसका जवाब बहुत खूबसूरती के साथ दिया, जो इस प्रकार है-
पत्रकार- हाय, कैसी (समायरा) हैं आप? आपके पापा कहां हैं?
समायरा- वह अपने रूम में हैं।
पत्रकार- वह ठीक हैं?
समायरा- वह ठीक हैं… लेकिन अगले एक महीने में मुस्कुराएंगे।
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदबाद में खेला गया था। खिताबी जंग में टीम इंडिया जीत दर्ज करने से चूक गई थी। इससे पहले लीग चरण और सेमी फाइनल मुकाबले में उसका प्रदर्शन सराहनीय रहा था।
टीम इंडिया के इस उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए सबको उम्मीद थी कि इस बार वह जरूर आईसीसी के बड़े खिताब के सूखे को खत्म आकर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। फाइनल मुकाबले में मिली शिकस्त के बाद से रोहित एंड कंपनी काफी निराश है। कुछ खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी निराशा भी जाहिर की है।