मैं मर्दों को सारे मजे करते देख बोर हो गई हूं, से’क्स कॉमेडी फ‍िल्म करने में शर्म नहीं आती’ बोलीं भूमि पेडनेकर


 भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और शहनाज गिल (Shehnaaz gill) पिछले कुछ समय से फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' (Thank You for Coming) को लेकर चर्चा में थीं। ऐसे में इसे लेकर लोगों का इंतजार खत्म हो गया है। मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। बोल्ड कंटेंट पर बनी फिल्म 'थैक्यू फॉर कमिंग' को लेकर एक्ट्रेस ने बात की है कि उन्होंने इसे क्यों साइन किया है? भूमि ने इंडिया टुडे के इवेंट में इस पर खुलकर बात की है तो चलिए आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस ने इसे लेकर क्या कहा है?

दरअसल, भूमि पेडनेकर ने बीती दिन ही इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों और फिल्म को साइन करने को लेकर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस फिल्म को साइन करने को लेकर कहा कि उन्होंने इसके बारे में पहले बिल्कुल भी सोचा नहीं था। रिया कपूर की ओर से जब उन्हें फिल्म का नरेशन दिया गया तो उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया था कि उन्हें ये फिल्म ऑफर हुई। भूमि का कहना है कि वो लंबे समय से फ्रंट फुट कॉमेडी करने के लिए बेकरार थीं। वो मर्दों को सारे मजे करते हुए देखकर बोर हो गई हैं। उनका मानना है कि केवल मर्द ही सेक्स कॉमेडी फिल्म में काम करते आए है।

स्टीरियोटाइप ब्रेक करना चाहती थीं भूमि

भूमि पेडनेकर आगे कहती हैं कि वो ऐसी फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रही थीं क्योंकि वो स्टीरियोटाइप को ब्रेक करना चाहती थीं। पुराने ख्यालातों से हटकर काम करना चाहती थीं और उनका मानना है कि उन्हें ऐसा करने का मौका इस फिल्म से मिला। एक्ट्रेस बताती हैं कि लोग उनसे पूछा करते थे कि वो स्मॉल टाउन की फिल्में करके बोर नहीं होती हैं। इसमें उन्होंने मॉडर्न इंडियन वुमन का रोल प्ले किया और स्टीरियोटाइप को तोड़ा है। वो कहती हैं कि फिल्म में महिलाओं के सेक्सुअल प्लेजर को दिखाने के लिए बहुत कुछ है। इस फिल्म का हिस्सा होना वो बहुत ही एंमपावरिंग मानती हैं।

कैसी है फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग'?

वहीं, अगर 'थैंक्यू फॉर कमिंग' की बात की जाए तो इसका टाइटल देखकर आपको लगेगा कि ये बहुत ही साधारण फिल्म होगी लेकिन असल में मूवी की कहानी महिलाओं पर आधारित है। इसमें नए जमाने की महिलाओं के प्यार, दोस्ती और सेक्स लाइफ को दिखाया गया है। इसमें भूमि पेडनेकर ने कनिका का किरदार निभाया है। ये फिल्म कॉमेडी ट्रेक पर चलती है मगर कॉमेडी के बहाने से बेडरूम की बातों को सामने लाने की कोशिश की गई है। इसका निर्माण रिया कपूर ने किया है।

शहनाज गिल के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहीं भूमि

आपको बता दें कि भूमि पेडनेकर और बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल के साथ उनकी ये पहली फिल्म है, जिसके जरिए एक्ट्रेस स्क्रीन शेयर कर रही हैं। उनके अलावा फिल्म में शिबानी बेदी, कुशा कपिला, अनिल कपूर और करण कुंद्रा जैसे कलाकार भी हैं। गौरतलब है कि ये शहनाज गिल की दूसरी फिल्म है। उन्होंने इसी साल यानी कि 2023 में सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post