इंडिया में दो चीजें बिकती हैं शाहरुख और सेक्स... ये बयान बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने दिया है. अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में जेल काटकर लौटे राज कुंद्रा की फिल्म 'UT 69' का आज (18 अक्टूबर) को ट्रेलर रिलीज किया गया.
फिल्म के ट्रेलर रिलीज के मौके पर कही ये बात
राज कुंद्रा ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज के मौके पर ये बात कही. इस दौरान पत्रकारों ने राज कुंद्रा से कई सवाल पूछे जिनका उन्होंने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया.
राज कुंद्रा से जब पूछा गया कि भारत और बॉलीवुड में सबसे ज्यादा क्या बिकता है? इस पर राजकुंद्रा ने कहा, ‘अपना देश इंजॉय करता है. कहते हैं कि इंडिया और बॉलीवुड दो चीजें बिकती हैं शाहरुख और सेक्स.’
राज कुंद्रा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उनके इस वीडियो पर जमकर कमेंट आ रहे हैं. राज कुंद्रा इस फिल्म से बॉलीवुड में बतौर एक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं. उनकी यह फिल्म 3 नवंबर को रिलीज होगी.
राज पर लगा था अश्लील फिल्में बनाने का आरोप
बता दें कि 2021 में राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप लगा था, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें 19 जुलाई 2021 को गिरफ्तार कर लिया और बाद में उन्हें जेल भेज दिया गया था. हालांकि कुछ समय बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था.