बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी दमदार अभिनय के अलावा किसी भी मुद्दे पर बेबाक राय देने के लिए भी जानी जाती हैं. इस आदत की वजह से वह कई बार ट्रोल भी हो जाती हैं। अब वह सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. कंगना रनौत ने अपनी फिल्म धाकड़ की रैप पार्टी से अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, जिसके चलते वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. सोशल मीडिया पर कंगना की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. हालांकि अभी कंगना के प्रति ये प्रतिक्रियाएं नहीं आई हैं, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि ट्रोलर्स को कैसे और कौन कंट्रोल करेगा? क्या वह कभी किसी को ट्रोल करेंगे?
कंगना ने कैप्शन में लिखा गालिब का शेर कंगना रनौत द्वारा इंस्टा पर शेयर की गई तस्वीरों में वह ऑफ व्हाइट कलर के ट्रांसपेरेंट टॉप और हाई वेस्ट व्हाइट पैंट में नजर आ रही हैं. अभिनेत्री ने इन हसीन तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मोहब्बत जीने और मरने में फर्क नहीं है, जिसे देखकर काफिर पर दम निकले’।