ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की लाडली बेटी आराध्या बच्चन काफी पॉपुलर स्टार किड हैं| आराध्या अक्सर अपनी मॉम ऐश्वर्या के साथ पब्लिक इवेंट और एयरपोर्ट पर स्पॉट होती रहती हैं| इस दौरान एक्ट्रेस के साथ ही उनकी बेटी को भी हमेशा एक जैसे लुक में दिखने के लिए ट्रोल किया जाता रहा है लेकिन बीती शाम आराध्या अपने स्कूल के फंक्शन में काफी अलग हेयर स्टाइल में नजर आई| ऐश्वर्या की बेटी का हेयर स्टाइल देख यूजर्स पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं|
स्कूल फंक्शन में अलग अंदाज़ में नजर आई आराध्या
इस दौरान आराध्या फुल मेकअप में बदले हेयर स्टाइल के साथ स्टेज पर परफॉर्म करती नजर आईं| वहीं अब आराध्या की स्कूल परफॉर्मेंस की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और नेटिजन्स स्टार किड के कॉन्फिडेंस से लेकर उनके लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं|
हेयरस्टाइल और परफॉर्मेंस से खींचा सभी का ध्यान
बीती शाम आराध्या बच्चन के स्कूल धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन आयोजित किया गया था| इस स्कूल में पढ़ने वाले तमाम स्टार्स के बच्चों ने फंक्शन में पार्टिसिपेट किया था| ऐश और अभिषेक की बेटी आराध्या बच्चन ने भी अपने स्कूल फंक्शन में हिस्सा लिया था| इस दौरान स्टेज पर परफॉर्म करते हुए आराध्या एकदम अलग लुक में दिखीं| स्टेज पर इंग्लिश में अपना एक्ट कर रहीं ऐश्वर्या की लाडली ने इस दौरान पर्पल कलर की ड्रेस पहनी थी और खास बात ये थी कि आराध्या का हेयरस्टाइल पूरी तरह चेंज था| उनके बाल माथे पर नहीं बल्कि पीछे की और बंधे थे| ऐसे में पहली बार आराध्या का पूरा चेहरा साफ दिखा और वे काफी प्यारी और खूबसूरत लगीं|
आराध्या का पहली बार पूरा चेहरा देख खुश हुए नेटिजन्स
आराध्या की स्कूल परफॉर्मेंस की तमाम वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है| यूजर्स स्टेज पर पूरे कॉन्फिडेंस के साथ एक्ट कर रही आराध्या की खूब तारीफ कर रहे हैं| वहीं एक ने यूजर ने लिखा, “ फाइनली हमे आराध्या का माथा देखने को मिला|” एक और ने लिखा, “ फाइनली उसका फोरहेड दिखा,” एक और ने लिखा, “ आराध्या के हेयरस्टाइल को अवॉर्ड दे दो, उसकी वजह से आज इनका फोरहेड देखने को मिला है सबको|
पिछले काफी समय से ऐश्वर्या राय बच्चन पति अभिषेक और अपने इन लॉज के साथ मतभेदों की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं| इन सभी रूमर्स को खारिज करते हुए बीती शाम ऐश्वर्या पति अभिषेक और ससुर अमिताभ बच्चन के संग अपनी बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में पहुंची थीं|