लोकेश कनगराज 19 अक्टूब को फिल्म 'लियो' लेकर आए थे. फिल्म को पहले ही दिन से दर्शकों को अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने पहले ही दिन दुनियाभर में 145 करोड़ की कमाई की थी और फिल्म अब भी लगातार कमाई कर रही है.
लोकेश कनगराज अपनी फिल्म 'लियो' के जरिए दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखते हैं और यही वजह है कि फिल्म दर्शकों के बीच जगह बनाने में कामयाब हो गई है. फिल्म के एक सीन में 'लियो' के बचाने के लिए एक गोली चलती है और यह गोली एक लड़की चलाती है और यही दर्शकों के लिए एक सरप्राइज एलिमेंट होता है. यह लड़की 'लियो' की बहन 'एलिसा दास' होती है.
फिल्म में 'एलिसा दास' की एंट्री नया टर्न लाती है. फिल्म में यह किरदार मेडोना सेब्सटियन ने निभाया है. फिल्म में यूं तो उनका रोल ज्यादा लंबा नहीं है लेकिन वे अपने छोटे से किरदार के जरिए दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रही हैं.
Madonna Sebastian मूल रूप से तमिल और मलयालम सिनेमा में काम करती हैं. उनका जन्म 1 अक्टूबर 1992 को केरला में हुआ था. कॉमर्स में ग्रेजुएशन के बाद मैडोना ने सिंगर और होस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी.
मैडोना का एक्टिंग की दुनिया में आने का कोई प्लान नहीं था. एक दफा फिल्म 'प्रेमम' के डायरेक्टर ने उन्हें आॅडिशन के लिए बुलाया था और उन्हें 'Celine' के किरदार में फाइनल कर लिया था. यहीं से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई और उन्होंने कई फिल्मों काम किया.
मैडोना अब सिंगिग के साथ ही एक्टिंग की दुनिया में भी पसंद की जा रही हैं. फिल्म 'लियो' में उनके किरदार को काफी प्रशंसा मिल रही है. फिल्मों के साथ ही वे वेब सीरीज भी कर रही हैं.