करिश्मा कपूर ने अपने फिल्मी करियर में तमाम बेहतरीन फिल्में की हैं और उनमें से एक 'राजा हिंदुस्तानी' है। इस फिल्म को धर्मेश दर्शन ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म को डायरेक्ट करते हुए धर्मेंश को पता चला था कि करिश्मा राज कपूर के परिवार से आती हैं।
एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने कहा करिश्मा अपनी हिम्मत से काम लेती हैं। उन्होंने सेट का एक किस्सा याद किया, जब करिश्मा एक सीन के लिए धर्मेंश से रिक्वेस्ट की थी।
डायरेक्टर ने बताया कि करिश्मा इस सीन को रियल बनाना चाहती थीं। 'वो मुझे कोने में ले गई और कहा, 'मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं, मैंने अपनी असल जिंदगी में अपने दादा को कई बार ऐसा करते देखा है। उनकी फिल्मों को भूल जाइये।' उन्होंने जैसे ही ऐसा कहा मैं आमिर के पास गया और मैंने कहा, नहीं आप सीधा उसके बाल खींचो। हम ऐसा ही करेंगे।'
करिश्मा के काम और काम करने के तरीके की तारीफ करते हुए धर्मेश ने एक और किस्सा साझा किया। उन्होंने कहा, 'वह सेट पर बहुत अच्छी थी, वह बहुत उत्साहित थी। मैं उसमें ये देख सकता था। वह बहुत ईमानदार थी…' डायरेक्टर ने फिल्म में उनके और आमिर के किसिंग सीन को शूट करने के किस्से के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि उस सीन के बारे में बात करते वक्त भी करिश्मा काफी असहज महसूस कर रही थीं।
उसने पहले कभी किसिंग सीन नहीं किया था। मैंने उससे कहा कि वह क्या पहनेगी, बैकग्राउंड 'सेक्सी' नहीं होगा। उन्होंने कहा, 'आपको मुझे इतना कुछ बताने की जरूरत नहीं है।' फिर मैंने बबीता जी को अंदर बुलाया और वो सीक्वेंस सुनाया। क्योंकि करिश्मा उस वक्त छोटी थीं और एक मां ही उन्हें समझा सकती थीं। और लोलो की इमेज अच्छी थी, वह शोर शराबा करने वाली लड़की नहीं थी। बबीता जी पूरे तीन दिनों तक शूट पर रहीं और मैंने उन्हें जाने ही नहीं दिया।'
धर्मेश ने कहा कि फिल्म के निर्माता वास्तव में चाहते थे कि किसिंग सीन को पोस्टर पर दिखाया जाए, ताकि इसके बारे में चर्चा हो सके। लेकिन धर्मेश ने इसकी इजाजत नहीं दी। 1996 में रिलीज़ हुई 'राजा हिंदुस्तानी' एक बड़ी हिट थी।