हार्मोनल इंजेक्शन लेने की अफवाहों ने मां को किया परेशान', हंसिका मोटवानी का छलका दर्द

 

साउथ से लेकर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री हंसिका मोटवानी इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई हैं। हंसिका पर लंबे समय से आरोप लग रहे हैं कि अभिनेत्री ने हार्मोन के इंजेक्शन लिए हैं। पिछले कई दिनों से हंसिका पर अक्सर हार्मोन के इंजेक्शन लेकर बड़े होने का आरोप लगता आया है। ऐसे में हाल ही में हंसिका ने बताया कि इन अफवाहों ने उनकी मां पर काफी गहरा प्रभाव डाला है।

हंसिका ने बताया 'हार्मोनल इंजेक्शन लेने की अफवाहों ने मां को किया परेशान'

गौरतलब है कि हंसिका ने पहले इन अफवाहों के बारे में खुलकर बात की थी और इसे एक सेलिब्रिटी होने का नकारात्मक पहलू बताया था। हाल ही में, एक नए साक्षात्कार में, 'अभिनेत्री ने साझा किया कि भले उन्हें इन कहानियों की परवाह नहीं थी, लेकिन उनकी मां मोना मोटवानी को इससे ठेस पहुंची होगी। हंसिका ने कहा, "मुझे याद नहीं है कि मैं इससे परेशान हुई थी। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं थी क्योंकि अगर आप मेरे बारे में बात कर रहे हैं तो मैं सच में आपके लिए महत्वपूर्ण होऊंगी।

 हंसिका मोटवानी का छलका दर्द

हंसिका ने आगे कहा, 'इस घटना से मेरी मां को काफी ठेस पहुंची थी। मैं तो सब कुछ भूल गई, लेकिन वह इस घटना को भूल नहीं पा रही हैं। सोशल मीडिया अगर आपको कुछ कहने की स्वतंत्रता देता है तो इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप कुछ भी बोल सकते हैं। लोग जो भी बोलते हैं उससे सिर्फ एक इंसान नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार को फर्क पड़ता है।'

इस फिल्म से शुरू हुई करियर की राह

बता दें कि 2003 में आई तब्बू की फिल्म 'हवा' में काम किया, जिसमें उन्होंने साशा का किरदार निभाया था। इस फिल्म के बाद उसी साल हंसिका ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कोई मिल गया' में नजर आईं।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post