रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी पर्दे पर देंगी किसिंग सीन? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

 

90 के दशक की सफल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल होने वाली कलाकार रवीना टंडन आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। फिल्मों के साथ साथ रवीना (Raveena Tandon) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में रवीना ने अपनी 18 साल की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) के किसिंग सीन को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

रवीना की बेटी करेंगी पर्दे पर किसिंग सीन-

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अभी 18 साल की हैं लेकिन आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। राशा थडानी सोशल मीडिया पर अपनी स्टलिश फोटोज और वीडियो के साथ साथ अपनी खूबसूरती के लिए चर्चा का विषय बनी रहती हैं।

राशा थडानी जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू में राशा की मां रवीना टंडन से सवाल पूछा गया कि क्या राशा बड़े पर्दे पर किसिंग सीन करेंगी या नहीं। तो इसके जवाब में रवीना ने कहा कि,- ये निर्भर करता है, अगर वह किसी के साथ ऐसा करने में कंफर्टेबल है तो क्यों नहीं। परंतु अगर उनकी मर्जी न हो तो कोई उसे फोर्स नहीं कर सकता है।

आपको बता दे कि, राशा भी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। अब खबर आ रही है कि राशा जल्द ही अभिषेक कपूर की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं। इस फिल्म में राशा के अजय देवगन के भांजे अमन देवगन भी डेब्यू करेंगे। फैंस इस फिल्म के जारिए राशा को बड़े पर्दे पर देखने को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


गौरतलब है कि, रवीना टंडन ने पूरे करियर में नो किसिंग पॉलिसी पर अमल किया और एक से बढ़कर एक फिल्में भी दी। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने इस फैसले पर बात की और कहा कि उन्हें कभी ऐसी कोई चीज नहीं करनी थी जिसमें वो कंफर्टेबल महसूस न करें।

एक्ट्रेस रवीना टंडन का वर्कफ्रंट-

रवीना टंडन पिछले दिनों केजीएफ चैप्टर 2 में दिखाई दी, इस फिल्म में रवीना ने अपनी एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब जल्द ही रवीना बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ अपकमिंग फिल्म वेलकम टू द जंगल में दिखाई देंगी। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं, जाहिर है कि काफी वक्त बाद अक्षय और रवीना साथ में नजर आने वाले हैं।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post