कैटरीना कैफ ने बी-ग्रेड फिल्मों से की थी करियर की शुरुआत, बॉलीवुड पर राज कर बनीं अरबों की संपत्ति की मालकिन

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी खूबसूरती के चलते लोगों के दिलों में राज करती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं वह फिल्मों में दमदार एक्शन भी कर लेती हैं। वह अपनी क्यूट सी अदाओं से लोगों को अपना दीवाना बना लेने का हुनर रखती हैं। यही कारण है कि बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपने से 5 साल बड़ी कैटरीना कैफ के प्यार में पागल हो गए थे और आखिरकार दोनों ने दिसंबर 2021 में शादी कर ली थी। फिलहाल दोनों एक हैप्पी कपल की तरह अपनी शादीशुदा लाइफ को इन्जॉय कर रहे हैं।

आपको बता दें कि कैटरीना कैफ ने साल 2003 में फिल्म 'बूम' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने और पैसों के लिए कैटरीना कैफ ने बी ग्रेड फिल्मों में काम किया है। हालांकि अब कैटरीना कैफ बॉलीवुड की महंगी हीरोइनों में से एक हैं। अपनी मेहनत के दम पर कैटरीना कैफ आज अरबों की संपत्ति की मावकिन हैं। आज कैटरीना कैफ अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए उनके इस जन्मदिन के खास अवसर पर आपको बताते हैं उनकी कुल संपत्ति और सालाना कमाई के बारे में।

एक फिल्म के लिए लेती हैं 12 करोड़ रुपए

आज के समय में कैटरीना कैफ का करियर सफलताओं के शिखर पर पहुंच चुका है। कैटरीना कैफ जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आने वाली हैं। हालांकि कैटरीना कैफ के लिए इस मुकाम तक पहुंचना बिल्कुल आसान नहीं था। कैटरीना कैफ फिल्मों के अलावा विज्ञापनों से भी मोटी कमाई करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह अपनी एक फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपये तक की फीस चार्ज करती हैं। उनकी कुल सपंत्ति करीब 230 करोड़ रुपए के आसपास है।

विज्ञापनों से कमाती हैं मोटी रकम

आपको बता दें कि कैटरीना कैफ बड़े-बड़े ब्रांड्स जैसे लक्स, पैनासॉनिक और ओप्पो का एड शूट करके मोटी रकम वसूलती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैटरीना कैफ ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 6 से 7 करोड़ रुपए तक की फीस लेती हैं।

कैटरीना कैफ का कार कलेक्शन

जानकारी के अनुसार कैटरीना कैफ मुंबई के एक पॉश इलाके में आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं। इस घर को उन्होंने कई महंगी चीजों से सजा रखा है। इस अपार्टमेंट की कीमत 8 करोड़ रुपए है। मुंबई के अलावा कैटरीना कैफ के पास लंदन में भी एक लग्जीरियस बंगला है जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये के आसपास है। कैटरीना कैफ के पास कई महंगी और लग्जीरियस गाड़ियां मौजूद हैं। उनके पास ऑडी क्यू3, ऑडी क्यू7 और मर्सिडीज एमएल350 गाड़ियां मौजूद हैं।


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post