क्रिकेट के खेल में एक ओवर में छह छक्के लगना अब कोई नई बात नहीं रह गई है। एक ओवर में 36 तो छोड़िए 43 रन भी बन चुके हैं। भारत के युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने ही एक ओवर में सात छक्के जमाकर यह कारनामा किया था।
हालांकि, आज हम जिस मैच की बात करने जा रहे हैं, उसमें रिकॉर्ड्स की ऐसी बारिश हुई थी कि आंखों पर यकीन करना मुश्किल है। इस मुकाबले के एक ओवर में 36 या 43 नहीं, बल्कि 77 रन बने थे। ओवर में कुल मिलाकर 17 नो बॉल फेंकी गई थी। क्रिकेट के इतिहास का इसको सबसे महंगा ओवर कहा जाता है।
एक ओवर में 77 रन
लगातार 16 नो बॉल
सेकंड लास्ट ओवर में गेंद न्यूजीलैंड के लिए चार टेस्ट मैच खेलने वाले बर्ट वेंस के हाथों में थी। वेंस ने ओवर की शुरुआत ही नो बॉल से की। एक या दो नहीं, बल्कि वेंस ने एक के बाद कुल 16 नो बॉल डाली। इसके बाद वेंस के हाथ से पहली लीगल गेंद निकली, जिसको ली जर्मन ने बाउंड्री लाइन के पास पहुंचा गया। जर्मन ने वेंस के इस ओवर में 8 गगनचुंबी छक्के जमाए, जिसमें से पांच तो लगातार गेंदों पर आए। इसके साथ ही ओवर में पांच चौके भी जर्मन के बल्ले से निकले। आखिरी दो गेंदों पर दूसरे छोर पर खड़े बोर्ड भी 5 रन बटोरने में सफल रहे और इस तरह ओवर में कुल 77 रन बन गए।
टाई रहा मुकाबला
आखिरी ओवर में जीत के लिए क्राइस्टचर्च की टीम को 18 रन की दरकार थी। लास्ट ओवर में गेंद स्पिन गेंदबाज इवान ग्रे के हाथों में थी। ग्रे ने पहली चार गेंदों पर चार चौके खाए और अब जीत क्राइस्टचर्च की जेब में दिख रही थी। हालांकि, तभी इस मैच में एक और टिवस्ट आया और पांचवीं गेंद पर सिर्फ एक रन बना। स्कोर बराबर हो चुका था और जीत के लिए क्राइस्टचर्च को आखिरी गेंद पर सिर्फ एक रन बनाने थे। हालांकि, जर्मन और बोर्ड यह एक रन नहीं बना सके और मैच टाई पर खत्म हुआ।