उर्फी जावेद का नया अजूबा, यूजर्स बोले- कम से कम मैडम अब कंघी पर तो तरस खाओ

 

रोजाना अपने फैशन हैक्स से फैंस को हैरान कह देती हैं. इंस्टाग्राम पर उर्फी के स्टाइल और फैशन की चर्चाएं रहती हैं. 'बिग बॉ ओटीटी 1' फेम उर्फी अपने काम से ज्यादा स्टाइल को लेकर पॉपुलर हैं. एक बार फिर उर्फी ने अपने यूनिक और वियर्ड आउटफिट से फैंस के दिमाग का दही कर दिया है. इस बार उर्फी ने ऐसी किसी चीज़ से ड्रेस बनाई है जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे. सोशल मीडिया स्टार उर्फी ने बालों की कंघी को भी नहीं छोड़ा है. हालांकि, हमेशा की तरह इस बार भी उर्फी बेहद कूल और कॉन्फिडेंट लग रही थीं. 

इंस्टाग्राम पर उर्फी जावेद का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उर्फी अपनी छोटी बहन अस्पी के साथ नजर आ रही हैं. उर्फी अपनी बहन अस्फी के बाल कंघी कर रही हैं लेकिन वो नाराज होकर चले जाती है. तब उर्फी अपना कुराफाती दिमाग लगाती हैं और कंघी को देखकर आउटफिट बनाने की सोच लेती है. ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो में फिर उर्फी रंग बिरंगी कंघों से बनी ड्रेस फ्लॉन्ट करते नजर आती हैं. इस शॉर्ट ड्रेस में उर्फी की बॉडी पर कई सारी कंघी लिपटी हैं. हालांकि, एक्ट्रेस बड़े ही कॉन्फिडेंट से इस आउटफिट

में वॉक करती हैं. 

फैंस उर्फी का ये लुक देखकर माथा पकड़ बैठे हैं. कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने उर्फी से घरेलू चीजों को बख्स देने की अपील की है. कुछ फैंस ने उर्फी के फैशन हैक्स की तुलना पेरिस फैशन वीक्स तक से कर डाली है. 

बहरहाल, उर्फी के उट-पटांग फैशन हैक्स कोई नई बात नहीं है. एक्ट्रेस ने कांच, ब्लेड, टॉयलेट पेपर से लेकर बोरी और प्लास्टिक बैग्स तक से आउटफिट बना लिए हैं. इंस्टाग्राम पर अक्सर उर्फी जावेद अपने अजीब फैशन सेंस के लिए काफी पॉपुलर हैं. 


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post