भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का प्यार और ब्रेकअप जगजाहिर है। लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद इनके रिश्ते का अंत एक बुरे मोड़ पर हुआ था, जिसके बाद इंडस्ट्री दोनों स्टार कभी साथ नजर नहीं आए।
दरअसल, अक्षरा सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया स्टार और एंकर शुभांकर मिश्रा से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने उनकी और पवन सिंह के रिश्ते को लेकर सवाल किए। साथ ही इसी दौरान एंकर की ओर से ये भी सवाल किया गया कि क्यो कभी वो पवन सिंह के साथ फिर काम करेंगी? इस पर अक्षरा ने बेबाकी से जवाब दिया और कहा, 'मुझे उस इंसान का चेहरा भी याद नहीं आता तो मैं काम कैसे करूंगी। मैं उन लड़कियों में से नहीं हूं। चंद चीजें अगर नहीं होतीं तो हम भी साथ में काम कर रहे होते। अभी और भी ऐसी बातें हैं, जो मैंने नहीं कही है और कहीं ना कहीं उनके मन में भी वो होंगी। बॉलीवुड में भी है कितने लोगों का रिश्ता टूटा लेकिन फिर भी वो आज अच्छे दोस्त की तरह साथ में काम कर रहे हैं।'
भोजपुरी के सलमान-ऐश्वर्या हैं पवन सिंह-अक्षरा
अक्षरा की बात पर एंकर कहते हैं, 'लेकिन सलमान-ऐश्वर्या नहीं आए।' तो इस पर अक्षरा ने हामी भरते हुए कहा, 'हां नहीं, ये (पवन सिंह-अक्षरा) भी साथ नहीं आएंगे।' फिर एक्ट्रेस से पूछा जाता है कि कभी ऐसा हुआ कि कॉल आया हो कि अब तो बड़ी एक्ट्रेस हो गई हो चलो गलती हो गई? इस पर अक्षरा ने कहा, 'हां, एक बार एक कॉल आया था। उसमें कहा गया था कि ऐसी कौन सी गलती हो गई कि इतना कुछ हो गया। मैंने तो अच्छा ही किया था। तो मैंने उचित नहीं समझा।'
पवन ने अक्षरा सिंह के सामने रखी ऐसी डिमांड
वहीं, अक्षरा सिंह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'जब उनको लगा कि लड़की अब अपने क्लच में आ गई तो उन्होंने कहा की स्टेज पर सबके सामने कहो कि तुम्हारा मुझसे अफेयर है। तुम इंडस्ट्री में बोले कि तुम्हारा मुझसे कुछ है और मैं कहती थी कि डर लगता कि सबको पता चल जाएगा। घर में पता चल जाएगा तो तुमको और भी कहीं दिखाना है कि तुम कहीं और भी कुछ एक्सप्लोर कर सकती हो। तुमको किसी और के साथ भी फ्लर्ट करना है। बहुत सी ऐसी बातें थी। जबकि मेरे मन के भीतर ऐसा नहीं था।' अक्षरा ने पवन से जुड़ा एक किस्सा याद करते हुए कहा, 'फिर एक दौर शुरू हुआ जब मुझे उनके पैर छूने थे। मुझे स्टेज पर जाना था और मुझसे कहा गया कि मेरा पैरा छूना है। क्योंकि मुझे पसंद है। मेरा पैर छूना है। लोग जैसा बोलें और मैं जैसा कहूं वैसे ही रहना है और मैं ऐसे ही रही। पैर भी छुई। मैं एक-एक बात बताऊंगी मगर रुक-रुककर कहूंगी थोड़ा टाइम लूंगी।'
अक्षरा ने की जानवरों से तुलना
अक्षरा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मुझे पूरी तरह से तोड़ दिया गया। डॉमिनेटिंग किया गया।' एक्ट्रेस ने रोते हुए कहा, 'जब मैं सेट पर जाती थी। मेरा पैर छूने का सीक्वेंस है अगर मैंने पैर पूरा छू लिया या फिर थोड़ा सा टच किया तो आपके कान में ऐसा कुछ बोला जाएगा कि पूरा मन विचलित हो जाता है। इससे आप इतने परेशान हो जाएंगे कि आपको ना मरते बनेगा ना जीते बनेगा।' इसके अलावा अक्षरा बताती हैं कि उनके पर टीवी तक भी फोड़ दिया जाता है। वो भी ये कंफर्म करते-करते कि किसी के साथ उनका चक्कर है या नहीं। क्योंकि उनका मानना है कि अगर एक्सेप्ट किया तो भी गलत नहीं किया तो भी गलत हो। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इन सभी हरकतों की जानवरों से तुलना की गई।
बहरहाल, अक्षरा सिंह और पवन सिंह काफी सालों से अलग हैं। ब्रेकअप के बाद दोनों ने साथ में कभी काम नहीं किया हालांकि, फैंस इस बीच उम्मीद जताते रहे कि ये जोड़ी कभी तो स्क्रीन पर दिखाई देगी। खैर, अब तो ये समय आने पर ही पता चल पाएगा कि दोनों साथ में काम करते हैं या नहीं।