करीना कपूर खान का एक वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि ये पुराना वीडियो है और इस वक्त सोशल मीडिया छाया हुआ है। इस दौरान अरबाज खान से बात करते हुए करीना कपूर खान ने ट्रोलर्स की क्लास लगा डाली है।
इस वीडियो में बिकिनी और सैफ अली खान को लेकर एक शख्स ने कुछ ऐसा पूछा था कि करीना कपूर खान भड़कती हुईं नजर आ रही हैं। अरबाज खान के साथ करीना बात कर रही हैं और तभी अरबाज खान एक कमेंट पढ़ते हैं जिसमें लिखा था कि
आपको बिकिनी पहनने से सैफ अली खान नहीं रोकते हैं क्या? एक ने लिखा, "भाड़ में जाओ सैफ अली खान, तुम्हें अपनी पत्नी को बिकनी पहनाने में शर्म नहीं आती।" इसके बाद करीना कपूर खान ने जो कुछ कहा वो आपको जानना चाहिए।उन्होने कहा, "सैफ कौन होते हैं मुझे बिकिनी पहनने से रोकने वाले क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मेरा रिश्ता ऐसा है कि सैफ कभी मुझसे कहेंगे कि तुम बिकनी क्यों पहन रही हो या ऐसा क्यों कर रही हो या मैं ऐसा नहीं सोचती। बिल्कुल भी।
हम एक बहुत ही जिम्मेदार रिश्ता साझा करते हैं, और वह मुझ पर भरोसा करते हैं और चाहे मैं बिकनी पहन रही हूं, जाहिर तौर पर कोई कारण है कि मैं इसे क्यों पहन रही हूं। मैं डुबकी लगा रही हूं।" इसके बाद करीना कपूर खान का ये वीडियो वायरल हुआ था लेकिन अब फिर से उनका ये पुराना वीडियो सामने आया है।
लोग इसको लेकर बातें कर रहे हैं और अलग अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ लोगों को उनकी बात अच्छी लगी है तो कुछ का मानना है कि ये गलत कह रही हैं, पति रोक सकता है हर बात के लिए। करीना कपूर खान और सैफ अली खान के वर्कफ्रंट पर दोनों काफी बिजी हैँ। ऐसा कहा जा रहा है कि ये साल भी दोनों को लिए शानदार होने वाला है।
"Who is Saif to stop me from wearing a bikini?" - Kareena
byu/Adorable_Name_1565 inBollyBlindsNGossip