रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर 242 करोड़ कमा चुकी है। फिल्म का आज पांचवां दिन है। उम्मीद है कि आज का कलेक्शन जोड़कर 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर जाएगी। इस बीच 'एनिमल' की शूटिंग के बारे में सबसे अहम जानकारी सामने आई है। इस फिल्म की हर सीन को खूबसूरती से शूट किया गया है। फिल्म की शूटिंग सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में हुई है।
फिल्म का बड़ा हिस्सा पटौदी पैलेस में हुआ शूट
'एनिमल' के बड़े हिस्से को सैफ अली खान के पैतृक घर पटौदी पैलेस में शूट किया गया। इस पैलेस की कीमत 800 करोड़ रुपए है। आप इस फिल्म और सैफ अली खान के घर की तस्वीरें देखेंगे तो आपको यह साफ पता चल जाएगा। पैलेस को 1935 में बनवाया गया था। सैफ अली के परिवार के आखिरी नवाब इफ्तिखार अली खान पटौदी ने यह महल बनवाया था। इस घर के इंटीरियर में इंडियन और इस्लामिक थीम दिखती है। हालांकि फिल्म को कई और कमाल की जगहों पर भी शूट किया गया। इसे इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में भी शूट किया गया है।
4000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है 'एनिमल'
फिल्म का रन टाइम 3 घंटे 21 मिनट है। इसको देशभर में 4000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए है।