ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री है और आपको बता दें की एक्टिंग के साथ-साथ वह अपने डांस के लिए भी पसंद की जाती हैं। उन्होंने अपने करियर में ज्यादातर हिट फिल्में दी है। लेकिन अब हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन की एक पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इसमें वह डांस करती हुई नजर आई। उनकी परफॉर्मेस को देख सलमान खान का रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है।ऐश्वर्या राय अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा का विषय बनी रहती है। हालांकि इसके अलावा ऐश्वर्या और सलमान खान के रिलेशन के चर्च पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद है। लेकिन इस रिश्ते का आखिरी पड़ाव बहुत ही बुरा साबित हुआ। इसी के चलते दोनों का रिश्ता काफी चर्चा में रहा। जब भी ऐश्वर्या के अफेयर्स की बात आती है तो सबसे पहले सलमान खान का नाम जरूर आता है।
ऐश्वर्या की इस डांस परफॉर्मेंस की वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि "इस समय पर उन्होंने आराध्य को जन्म दिया।" तो वही एक अन्य यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि "सलमान सर वही के वहीं पर हैं और वो आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।" हालांकि ऐश्वर्या राय के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखरी बार उन्हें मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' में देखा गया।