Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा चूक पर बोले CM केजरीवाल- लोकतंत्र के मंदिर की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता


 नए संसद भवन में सुरक्षा में चूक सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो चुके हैं। ज्ञात हो कि बुधवार को संसद की कार्यवाही के दौरान 2 लोग लोकसभा में घुस आए और वह फांदते-कूदते हुए स्पीकर की तरफ बढ़ने लगे थे। बहराहल इस बड़ी चूक पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि लोकतंत्र मंदिर की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से कहा कि संसद में आज का उल्लंघन 2001 के हमले की बरसी पर हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है।

उन्होंने आगे लिखा कि हमारे लोकतंत्र के मंदिर की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता। केजरीवाल ने कहा कि हमलावर कौन थे, वे कैसे घुसे, उनका मकसद क्या था? इसका खुलासा करने के लिए तत्काल जांच जरूरी है। आरोपियों पर कार्रवाई तत्काल और सख्त होनी चाहिए।ज्ञात हो कि लोकसभा की कार्यवाही के दौरान 2 शख्स जो दर्शक दीर्घा में बैठे थे,वह अचानक सदन के बीच में कूद गए। हालाकिं बाद में हिरासत में ले लिया गया है ।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post