स्ट्रीमिंग चैट शो 'कॉफी विद करण' के अपकमिंग एपिसोड में दो बॉलीवुड सितारे रानी मुखर्जी और काजोल नजर आएंगी। दोनों ने शो होस्ट करण जौहर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में साथ काम किया है।
एपिसोड के दौरान रानी ने खुलासा किया कि करण ने उनके हाथ से खाना छीना था। करण से बात करते हुए रानी मुखर्जी कहती हैं, '''कुछ कुछ होता है' की शूटिंग के दौरान तुम मेरे हाथ से फूड छीन लेते थे, तुमने मुझे मारा भी है।
अपने बचाव में करण जौहर कहते हैं, ''मैंने तुम्हें हिट नहीं किया।'' रानी मुखर्जी कहती हैं, "कितना झूठ बोलते हो!" रानी की बात को आगे बढ़ाते हुए काजोल मजाक में कहती हैं, ''गालियां भी दीं।''