तृप्ति डिमरी का नाम सुनते ही मशहूर शायर इब्ने-इसा का एक शेर याद आता है कि- ‘इस शहर में किस से मिले, हमसे तो छूटी महफ़िलें। हर शख्श तेरा नाम ले, हर शख्श दीवाना तेरा।’ जी हां, हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ बोल्ड सीन्स देकर रातों-रात लाइमलाइट में आई बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं। एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स की संख्यां मिलियन में हो गई है। एक्ट्रेस आईएमडीबी की रेटिंग में भी मोस्ट पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटी की फेहरिस्त में पहले नंबर पर शुमार हो गई हैं। हर कोई एक्ट्रेस के बारे में जानना चाहता है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि रणबीर कपूर के बाद अब तृप्ति हैंडसम हंक विक्की कौशल के साथ भी सिल्वर स्क्रीन्स पर आग लगाने वाली हैं।
तृप्ति करेंगी विक्की के साथ रोमांस
विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी जल्द ही एक रोम-कॉम पिक्चर में रोमांस करते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को बंदिश बैंडिट्स फेम निर्देशक आनंद तिवारी निर्देशित करेंगे। बता दें कि पिछले साल विक्की और तृप्ति ने क्रोएशिया में फिल्म के लिए एक गाना भी शूट किया था। इस गाने की शूटिंग से लीक हुई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर फिर से सामने आ गई हैं।इन लीक तस्वीरों में विक्की कौशल गाने की शूटिंग के दौरान तृप्ति को अपने पास रखते हुए नजर आ रहे हैं। एक फोटो में विक्की नेशनल क्रश बन चुकी तृप्ति को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं।