अरबाज खान के बाद मलाइका अरोड़ा भी जल्द करने वाली हैं दूसरी शादी लेकिन अर्जुन कपूर के साथ नहीं


 मशहूर डांसर और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों झलक दिखलाजा सीजन 11 में बतौर जज नजर आ रही हैं. शो के दौरान मलाइका और फराह खान के बीच की मस्ती भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं. इसी बीच शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया हैं. जिसमे फराह अभिनेत्री मलाइका से कई मजेदार पूछती हुई नजर आ रही हैं.

फराह खान ने Malaika Arora पूछे मजेदार सवाल

Malaika Arora
Malaika Arora

प्रोमो वीडियो में फराह खान मलाइका से पूछती हुई नजर आ रही हैं, कि ‘2024 में आप सिंगल पेरेंट्स कम अभिनेत्री से डबल पेरेंट कम अभिनेत्री बनने वाली हैं?’ इस सवाल के जवाब में मलाइका कहती हैं, कि ‘मतलब फिर से मुझे किसी ओ गोद में लेना पड़ेगा?


दरअसल फराह का सवाल मलाइका समझ ही नहीं पाए और आगे कहती हैं कि इसका मतलब क्या हैं?. जवाब में गौहर खान उन्हें समझाते हुए कहती हैं कि ‘इसका मतलब हैं कि क्या आपकी शादी होने वाली हैं.’


इसके जवाब में मलाइका कहती हैं कि ‘अगर कोई हैं तो मैं 100 फीसदी शादी करुँगी.’ फिर फराह कहती हैं कि कोई हैं मतलब बहुत हैं.


इसके बाद मलाइका फराह खान के डाउट को दूर करते हुए कहती हैं कि ‘अगर कोई मुझसे शादी के लिए पूछेगा तो मैं जरुर शादी करुँगी.’ आगे फराह ने मलाइका की टांग खींचते हुए कहा कि ‘मतलब कोई भी पूछेगा तो कर लोगी शादी?


Malaika Arora ने नहीं किया अर्जुन कपूर का नाम

 


प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता हैं कि मलाइका की बात सुनकर वहां मौजूद सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं. दरअसल मलाइका को जो कहना था उन्होने बिना किसी झिझक के कह दिया लेकिन सोचने वाली बात ये हैं कि मलाइका का बात सुनकर अर्जुन कपूर का हाल होगा.




Post a Comment (0)
Previous Post Next Post