बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को लेकर काफी समय से ये अफवाह उड़ रही हैं कि वह राजनीती में एंट्री करने वाली हैं. इसी बीच अब खबर ये आ रही हैं कि ये खूबसूरत अदाकारा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में मुंबई नॉर्थ-वेस्ट सीट पर चुनाव लड़ सकती हैं. दरअसल इस खबर पर अब खुद माधुरी ने चुप्पी तोड़ी हैं.
क्या चुनाव लड़ेगी Madhuri Dixit?

माधुरी दीक्षित को लेकर काफी समय से अटकलें लगाई जा रही थी कि वह राजनीती में एंट्री करने वाली हैं. इसी बीच खुद धक-धक ने भी इस पर चुप्पी तोड़ी हैं. दरअसल माधुरी और उनके पति डॉक्टर नेने हाल ही में एक चैनल के लिए कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जहाँ उन्होंने चुनाव लड़के के सवाल का जवाब दिया.
माधुरी दीक्षित ने कहा, ‘नहीं, बिल्कुल नहीं. मुझे राजनीति में कोई भी रूचि नहीं है. जब भी चुनाव आता है तो मेरे बारे में इसी तरह की अफवाहें फैलाई जाती हैं. लेकिन सच्चाई ये हैं कि मुझे इसके कोई दिलचस्पी नहीं है. हर बार मुझे चुनाव में खड़ा कर दिया जाता है.’
चुनाव लड़ने की अटकलों पर Madhuri Dixit ने दिया ये बयान

बता दे इस साल गणेश उत्सव के खास मौके पर देश के गृहमंत्री अमित शाह मुंबई दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने माधुरी दीक्षित से मुलाकात की थी. जिसके बाद से माधुरी के चुनाव लड़ने की बात कहीं जा रही हैं.
माधुरी ने चुनाव लड़ने की अफवाहों पर कहा, ‘मुझे राजनीति में मेरी संभावित एंट्री के बारे में चर्चाओं की जानकारी है. हालांकि, ये सिर्फ अफवाहें हैं. मेरा फिलहाल किसी राजनीतिक पार्टी से चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है. मैं आप सभी लोगों से गुजारिश करती हूँ कि ऐसी निराधार अटकलों पर ध्यान ना दें और इसे फैलाने से बचें.