Karisma Kapoor Second Marriage: करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. 90 के दशक के दौरान वह राजा बाबू (1994), कुली नंबर 1 (1995), साजन चले ससुराल (1996), राजा हिंदुस्तानी (1996), और दिल तो पागल है (1997) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में दिखाई दीं.
जब करिश्मा कपूर के पिता और रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) से बेटी की दूसरी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया. जी5 की रिपोर्ट के अनुसार, रणधीर ने कहा, करिश्मा की दोबारा शादी कराना चाहते हैं, लेकिन उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है. हमने इस बारे में बात की है और उसने मुझे बताया है कि वह दोबारा परिवार शुरू नहीं करना चाहती.
अगर वह अपनी जिंदगी दोबारा शुरू करना चाहती है और उसके बच्चे इससे खुश हैं तो मैं हमेशा उनका सपोर्ट करूंगा.' मुझे नहीं लगता कि आज के समय में इसमें कुछ भी गलत है.” बता दें कि करिश्मा की पहले शादी अभिषेक बच्चन से होने वाली थी लेकिन एनमौके पर उनकी सगाई टूट गई और फिर उनकी शादी संजय कपूर से कर दी गई थी.