एनिमल फिल्म का शोर इन दिनों हर तरफ है. फिल्म में एक्शन के साथ ही रोमांस की भी काफी चर्चा हो रही है. फिल्म में तो लोगों को रणबीर और रश्मिका और रणबीर और तृप्ति के बीच रोमांस देखने को मिला है. लेकिन अब हाल में दिलचस्प खुलासा हुआ की रणबीर का एक एक्टर के साथ भी किस सीन है. जिसे फिल्म से हटा दिया गया है. लेकिन अब यह सीन जब फिल्म ओटीटी पर आएगी तो वहां दर्शाकों को देखने को मिल जायेगा. आइये आपको बताते हैं क्या है यह पूरा मामला.
रणबीर और बॉबी देओल के बीच भी है किस सीन?
एनिमल फिल्म में कई सारे दिलचस्प मोमेंट दिखाए गए हैं. यह बातें ही दर्शकों को थिएटर में आने के लिए मजबूर कर रही चैनल एक तरफ रणबीर का स्वैग है, तो दूसरी तरफ भयंकर एक्शन और राश्मका तृप्ति के साथ रोमांस. लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म में रश्मिका और तृप्ति के अलावा एक अभिनेता के साथ ही रणबीर का किस सीन था.
एनिमल बॉक्स ऑफिस कितना पहुंचा?
इधर बात करें फिल्म के बॉक्स ऑफिस की तो हिंदी में 430 करोड़ हो गया है. एनिमल आल इंडिया कलेक्शन को देखें तो यह 500 करोड़ पार होने वाला है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो एनिमल का बॉक्स ऑफिस 770 करोड़ (Animal WorldWide Collection) हो गया है. यानि फिल्म रणबीर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनने के साथ ही हिंदी सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. पठान और जवान के बाद अब एनिमल हिंदी सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है.