एंजेलो मैथ्यूज विश्व के पहले बल्लेबाज बने जो Time Out हुए, सोशल मीडिया पर हाहाकार मचा


 इस समय श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है।

इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

श्रीलंका इस समय काफी खराब स्थिति में है और टीम को अगर यहां से मैच जीतना है तो उन्हें बड़ा स्कोर बनाना होगा। बता दें, श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज Timed Out की वजह से आउट करार दिए गए।

दरअसल नियम के मुताबिक सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद तय समय के अंदर एंजेलो मैथ्यूज को अगली गेंद का सामना करना था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। यही नहीं उन्हें 3 मिनट के अंदर गेंद का सामना करने के लिए तैयार रहना था लेकिन ऐसा करने में एंजेलो मैथ्यूज नाकाम रहे और उन्हें टाइम आउट करार दिया गया। बांग्लादेश की टीम अगर यह अपील वापस ले लेती तो मैथ्यूज को खेलने का मौका मिल सकता था लेकिन शाकिब अल हसन ने ऐसा नहीं किया और श्रीलंका टीम को तगड़ा झटका लगा।

Timed Out के जरिए आउट होने वाले पहले क्रिकेटर बने एंजेलो मैथ्यूज

बता दें, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एंजेलो मैथ्यूज पहले खिलाड़ी हैं जो Timed Out के जरिए आउट करार दिए गए हैं। उन्होंने यह अजीबोगरीब कीर्तिमान अपने नाम किया है।

यह है नियम:


MCC नियम 40.1.1 के अनुसार, जब भी कोई बल्लेबाज आउट होता है या वो रिटायर्ड हर्ट हो जाता है तो अगले 3 मिनट में उन्हें अगली गेंद खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार रहना होगा। अगर अगला बल्लेबाज दिए गए समय पर क्रीज पर बल्लेबाजी करने नहीं पहुंचा तो उन्हें Timed Out दिया जाएगा।


40.1.2 नियम के मुताबिक, ‘अगर देर ज्यादा हो जाती है और कोई भी बल्लेबाज विकेट पर नहीं आता है तो अंपायर नियम 16.3 के मुताबिक, अंपायर 3 मिनट की समाप्ति को लेकर कड़े कदम उठा सकते हैं। 40.2 नियम के मुताबिक गेंदबाज को इस विकट का कोई भी क्रेडिट नहीं दिया जाएगा।


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post