नेशनल क्रश कहलाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपनी फेक वीडियो की वजह से ट्रॉलर्स के निशाने पर आई। रश्मिका का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। शायद आपने भी अब तक देख लिया होगा। रश्मिका का यह वीडियो AI के जरिए बनाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला लिफ्ट में एंट्री लेती है जिसका चेहरा बिल्कुल रश्मिका के जैसा है।
उस महिला के चेहरे को AI के डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से बिल्कुल रश्मिका का जैसा बना दिया गया है। पहले लोगों ने रश्मिका के इस आउटफिट के कारण उन्हें खूब ट्रॉल किया लेकिन बाद में पता चला कि यह उनका फेक वीडियो है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद रश्मिका ने अपनी चुप्पी तोड़ी।
रश्मिका ने इस वीडियो को डरावना और खतरनाक बताया। इस बारे में रश्मिका ने ट्वीट के जरिए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है- उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मेरा डीपफेक वीडियो जो सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है। यह बहुत डरावना और भयानक है ना सिर्फ मेरे लिए बल्कि सभी के लिए। इस तरह से टेक्नोलॉजी का मिसयूज करना बिल्कुल ठीक नहीं है।