हाल ही में कुछ हफ्तों के अंतराल में कई यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के एमएमएस वीडियोज लीक हुए है. इन वीडियोज की वजह से ये लोग सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए है.
Sehaj Arora and Gurpreet Kaur
पंजाब के जालंधर में स्थित कुल्हड़ पिज्जा प्रतिष्ठान के मालिक सहज अरोड़ा ने उनके और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर एमएमएस वीडियो लीक हो गया था. वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बताया था कि, आपने हमारा एक वीडियो देखा होगा... यह पूरी तरह से नकली है. इसके प्रसार के पीछे का कारण यह है कि 15 दिन पहले, हमें इंस्टाग्राम पर वीडियो के साथ जबरन वसूली की बोली के बारे में एक संदेश मिला... बदमाशों ने दावा किया कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो वे एक वीडियो वायरल कर देंगे... लेकिन हमने हार नहीं मानी. मांग की और पुलिस को घटना की सूचना दी."
Jannat Toha
Karmita Kaur
सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर से जुड़े एमएमएस विवाद के कई हफ्ते बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कर्मिता कौर का एक एमएमएस वीडियो लीक हो गया था. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो को कर्मिता ने नकली बताया था. उन्होंने कहा था, आज कल सब मुमकिन है एटिडिट एप से. एडिट करने वाला तो आगे रब है तो डरे क्योंकि किसी दी इज्जत नाल खेलना, जिंदगी नाम खेलना है. साथ ही कहा था कि कुछ भी शेयर करने से पहले सच्चाई पता कर लेनी चाहिए. उन्होंने कहा की उन्हें पता है कि वो सही है और उनके घरवालों को और रब को पता है, इसके अलावा उन्हें और किसी को सच्चाई बताने की जरूरत नहीं है.
Aliza Sehar
अलीजा सहर पाकिस्तान में एक लोकप्रिय नाम है जो अपने व्लॉग्स को लेकर काफी पॉपुलर है. वह ज्यादातर अपने दैनिक कामों के टिकटॉक वीडियो बनाती है. खेत में अपने परिवार की मदद करने से लेकर घर के बाहर मिट्टी के ओवन में खाना पकाने तक वो ऐसी वीडियोज फैंस संग शेयर करती है. कुछ दिन पहले ही अलीजा का एमएमएस वीडियो लीक हो गया था. जिसके बाद सोशल मीडिया स्टार ने कहा था इस मामले के पीछे कतर में रहने वाले एक व्यक्ति है.